Sudarshan Today
बैतूल

भाजपा का हर कार्यकर्ता कल्पवृक्ष की तरह होता है जो अपने लिए कुछ नहीं मांगता —– वीरेंद्र बिलगैया

संवाददाता। हरीश लालन राठौर दामजीपुरा

भारतीय जनता पार्टी जिला बैतूल मंडल दामजीपुरा त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग आज दामजीपुरा के हायर सेकेंडरी स्कूल कैंपस में संपन्न हुआ कार्यशाला की शुरुआत मां भारती के छाया चित्र पर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर की गई कार्यशाला में कुल 4 सत्र हुए जिनमें सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष भूरा यादव जी का स्वागत भाषण हुआ जिसमें यादव ने कहा कि हमारे बूथ पर जो त्रिदेव है यह हमारी पार्टी का आधार है आज हमारी कार्यशाला में इन तीनों देवों का बहुत-बहुत स्वागत वंदन है

यहां से जो भी वक्ताओं के द्वारा आपको मार्गदर्शक किया जाएगा उसका आप पूर्ण जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण लेकर अपने बूथ को मजबूत करने में अपनी भूमिका अदा करेंगे कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री लतेश पवार जी के द्वारा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ली गई एवं बूथ अध्यक्षों से अपने बूथ पर होने वाली समस्याओं को जानकर उसे कैसे दूर किया जाना है इस विषय पर बूथ अध्यक्ष बूथ महामंत्री से चर्चा की गई कार्यशाला में तृतीय सत्र के लिए जिले से आए वक्ता शंकरराव जी चढ़ोकार भाजपा जिला उपाध्यक्ष के द्वारा 22 करणीय कार्य को हम अपने बूथ पर कैसे करेंगे इस विषय पर संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि आप वह लोग हैं जो कभी सामने नहीं आते हैं लेकिन इमारत को मजबूती प्रदान करते हैं आप इमारत की न्यू की ईंट है हमें हमारी पार्टी के द्वारा बूथ स्तर पर मनाये जाने वाले छह कार्यक्रम उस पर जानकारी दी गई एवं हमारा बूथ कैसे मजबूत हो कैसे हमको हमारे विचार परिवार वाले लोगों को जोड़ना है इन सब चीजों पर प्रकाश डाला गया तीसरे सत्र में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रशिक्षण वर्ग से वीरेंद्र बिलगैया जी के द्वारा कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को कल्पवृक्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे भाजपा के कार्यकर्ता कभी भी अपने लिए कुछ नहीं मांगते हैं जो कुछ भी मांगा है हमने हमारी मां भारती के लिए मांगा है हमारा सिद्धांत है तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे इस विचार को लेकर हमारे कार्यकर्ता काम करते हैं भाजपा के संपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार हम 1951 से जन संघ से जुड़े उसके बाद भाजपा का 1980 में गठन हुआ और आज हम संपूर्ण विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है धारा 370 जैसा कानून हटाना हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य था उसे हमारी सरकार ने पूरा किया है चौथे और अंतिम सत्र में सोशल मीडिया से वक्ता लवकेश मोरसे के द्वारा आज के परिदृश्य को देखते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम सोशल मीडिया से जुड़े क्योंकि सोशल मीडिया ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हम सब एक दूसरे को जोड़े हुए हैं आने वाले समय में पार्टियों के प्रचार प्रसार का कार्य भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही किया जाना है आज नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया का सपना साकार हुआ है इसमें व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया की साइट आप हम सब इनसे वाकिफ है हमें हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से जोड़ना है एवं इसका प्रचार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष अनिल उइके जी एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर चौहान जी के द्वारा किया किया गया आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष भूरा यादव के द्वारा किया गया कार्यशाला में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता टीटू सरदार संतोष चौहान भागवत सिंह ठाकुर कमल इवने मनमोहन जयसवाल हरीश लालन राठौर आसाराम पटेल संतोष टेकाम कृष्णा यादव गोलू मर्सकोले पतिराम भास्कर कुंवर सिंह चौहान नंदलाल विश्वकर्मा किशोरी ठाकरे नंदलाल परते मोतीराम कसडेकर भूरा इवने नंदलाल आठवा जुगल किशोर जायसवाल राकेश इवने लिंगा इरपाचे सेवाराम धुर्वे दाजू दिनकर मिश्रीलाल चिल्हाटी कन्हैया वादीबा मातृशक्ति से लतिका सोनी दुर्गा मंशाराम चौहान आदि समस्त भाजपा के कार्यकर्ता बूथ के त्रिदेव उपस्थित रहे

Related posts

नव-क्रांति संकल्पित “सम्यक अभियान” की कार्यशाला का हुआ आयोजन*

rameshwarlakshne

नव मतदाताओं को मतपत्र से मतदान का सही तरीका बताया ब्रांड एम्बेसडर सुश्री सारिका घारू ने

Ravi Sahu

वर्ष भर बहता है माँ नर्मदा का जल भगवान भोलेनात का ऐतिहासिक स्थान झिरणाधाम

Ravi Sahu

आवाज संस्था दवारा ग्राम संगठनों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Ravi Sahu

सरपंच पति ने की उपसरपंच से मारपीट,उपसरपंच ने लगाया आरोप,किसी बात को लेकर दोनो में हो गया विवादशुरू कर दी मारपीट , वीडियो वायरल, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी लेने जनपद से आये थे अधिकारी, जांच के लिए गए थे साथ वहीं शुरू हुई मारपीट

Ravi Sahu

नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत टिकरिया मैं आवास एवं सीसी निर्माण घोटाला आया सामने

Ravi Sahu

Leave a Comment