Sudarshan Today
बैतूल

वर्ष भर बहता है माँ नर्मदा का जल भगवान भोलेनात का ऐतिहासिक स्थान झिरणाधाम

भीमपुर/मनीष राठौर

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर अंतर्गत बैचलर आफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थियों का इंटर्नशिप कार्यक्रम भगवान भोलेनाथ का ऐतिहासिक स्थान झिरणाधाम जोकी भीमपुर ब्लॉक का सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल जिसकी दूरी भीमपुर मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर है जो ग्राम पंचायत कुटंगा एवं ग्राम पंचायत रतनपुर के मध्य सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच स्थित है इस धाम का वर्णन यहां के स्थाई बुजुर्ग बताते हैं कि यंहा पर जमदग्नि ऋषि ने तपस्या की थी एवं यह जो स्थान गिरनार धाम रतनपुर है यहां पर जो झरना है वह प्राचीन काल से पहाडो के बीच से बह रहा है और वर्ष भर चाहे वह कोई भी मौसम हो गर्मी,बरसात,सर्दी सभी सीजन में एक सी धार निकलती है यह धार की मान्यता है की नर्मदा जी का जल तपस्या के बल पर ऋषि जी के द्वारा लाया गया है क्योंकि आज से अगर हम 40से50 वर्ष पूर्व की बात करे तो इस क्षेत्र में गेंहू की उपज यहां नही होती थी तो ऐसे टाइम पर गेंहू का जो भूषा होता है वह इस झरने से बहता था और गेंहू पूर्व में माँ नर्मदा के किनारे ही होता था इस पवित्र स्थान पर प्रतिवर्ष श्रावण के मास में शिव पुराण का आयोजन होता है जिसमें डडारी,कुटंगा रतनपुर ग्राम के लोगों के साथ-साथ श्री सिद्धि सदन शुक्ला जी रतनपुर का योगदान रहता है मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू विद्यार्थियों का रविवार को इस पवित्र धाम में इंटर्नशिप कार्यक्रम था जिसमें वृहद बोरी बंधन का कार्य यहां पर किया गया जिसमें लगभग 200 बोरियों का बोरी बंधान किया गया एवं जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों के लिए असाइनमेंट भी तैयार किया गया इस बोरी बंधान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशैलेश तिवारी सर एवं जनपद पंचायत भीमपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री कंचन वास्कले एवं जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक श्री मति सरिता पाठक उपस्थित रहे इस पूरे इंटर्नशिप कार्यक्रम में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष एवं मेंटर लवकेश मोरसे ने बताया की जन अभियान परिषद जल संरक्षण पर वर्तमान में विशेष कार्य कर रहा है जिसमें प्रत्येक ग्रामों में नालों पर एवं छोटी-छोटी नदियों पर बोरी बंधान के कार्य एवं अन्य जगह जहां स्टॉप डेम बने हैं वहां पर सटर लगाने का कार्य ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत तरल अपशिष्ट के लिए शोकपिट, लीचपिट बनाने में सहयोग करने में एवं नशामुक्ति एवं ऊर्जा सरंक्षण को लेकर विशेष जागरूकता का कार्य नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियो,एवं बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों के सहयोग से संपूर्ण विकासखंड भीमपुर में कार्य प्रगतिरथ है आज के इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुरदा से लवकेश मोरसे,नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोघरागरा से रामकिशोर धुर्वे, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुंड बकाजन से जंगल परते, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों में लक्कड़जाम से शशिकला धुर्वे,बाटला खुर्द से शंकरलाल चौहान,खारीढाना से पूजा मोरले,अलकेश कुदारे, सचिव कुटंगा लवकेश धुर्वे,विजेश इरपाचे,कावेरी सीमैया,दीपिका सराठे, मनीराम उइके, तुलाराम यादव,संतोष यादव,नारायण यादव, एवं समस्त बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी मेंटर्स में प्रमोद जागरे,कमलेश लोखंडे,देवेंद्र धोटे,पूजा मोरले, लवकेश मोरसे उपस्थित रहे

Related posts

ट्रक कटिंग का फरार आरोपी विशाल हुआ गिरफ्तार

Ravi Sahu

_मध्यप्रदेश में नमो नमो मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

manishtathore

दामजीपुरा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पंकज आर्य ने घोषित की कार्यकारिणी

Ravi Sahu

*जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होंगी मिसेज इंडिया ग्लोबल हेमा बैजल 26 को आएंगे भैंसदेही

manishtathore

।।श्रीविनायकम स्कूल में वार्षिक उत्सव “बढ़ते–कदम– 2” का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस पर नन्हे शूरवीरो एवम पालकों का रहा दबदबा।।*

manishtathore

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नव निर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने भोपाल में की सौजन्य भेंट, प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

Leave a Comment