Sudarshan Today
rajgarhमध्य प्रदेश

अनियंत्रित होकर पलटा भूसे से भरा ट्रैक्टर,लगा जाम।

 

 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। जिला प्रशासन ने भले ही जिले के बाहर जाने वाले पशु चारे पर प्रतिबंध लगा रखा हो लेकिन इसका असर भूसे के दलालों व्यापारियों पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है ।पिछले वर्ष से लेकर गेहूं की कटाई तक जिले में हुई भूसे की कमी को किसान अभी तक भूल भी नहीं पाया है क्योंकि अपने मवेशियों को खिलाने के लिए गेहूं का भूसा इतना महंगा तक बिक गया कि उस रेट में पशुओं को सीधे अनाज खिलाया जा सके।वहीं सबसे बड़ी दिक्कत यह भी रही कि महंगाई के साथ ही इसकी कमी इतनी हो गई थी की मिलना भी मुश्किल हो रहा था।जैसे तैसे गेहूं की फसल निकालने के बाद किसानों के पास यह भूसा वापस पहुंचा है लेकिन दलालों के माध्यम से होने वाले परिवहन के कारण कहीं फिर से जिले की गौशालाओं के साथ ही छोटे-छोटे किसानों को महंगाई के साथ ही भूसे की कमी की मार ना झेलनी पड़े इसके लिए लगातार हो रहे ओवरलोडिंग परिवहन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए। बुधवार को बाईपास से गुजर रहे भूसे से भरे हुए एक ओवरलोडिंग ट्रैक्टर अनबैलेंस होकर पुरोहित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर ही पलट गया।बताया जा रहा है कि चलते ट्रैक्टर में पहले उसका त्रिपाल खुला उसके बाद अनबैलेंस होते हुए ट्राली पलट गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई वहीं थोड़ी देर के लिए जाम भी लगा और रास्ते से गुजर रहे वहान ,जेसीबी आधी के माध्यम से ट्राली को सीधा कराते हुए पुलिस ने यातायात दुरुस्त करवाया।

Related posts

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा भारत रत्न स्व.श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस मनाया गया

Ravi Sahu

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग और भाजपा बुकलेट जारी कर रही:यशपाल सिंह

sapnarajput

फिर चला मामा का बुलडोजर, नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के मकान को किया जमींदोज।

asmitakushwaha

नवदुर्गा उत्सव समिति सावरकर मार्ग की बैठक हुई 

Ravi Sahu

बढ़ती सड़क दुर्घटना को मध्य नजर रखते हुए गुना पुलिस ने चलाया जन जागरण अभियान

Ravi Sahu

राजगढ़ मैं निवेशक जागरूकता कार्यक्रम हुआ अयोजित  जिसमें शेयर बाजार निवेशक स्कोर्स कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, इस आयोजन में मुख्य अतिथि रही ( सुश्री सोनिया शाह )

Ravi Sahu

Leave a Comment