Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बढ़ती सड़क दुर्घटना को मध्य नजर रखते हुए गुना पुलिस ने चलाया जन जागरण अभियान

सुदर्शन टुडे 10 सितंबर गुना

गुना /सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उन पर रोक लगाने हेतु यातायात पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक गुनाएसपी राकेश सगर द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गुना यातायात थाने पर ऑटो चालकों को बुलाकर एक बैठक ली गई और बैठक में ऑटो चालकों को ओवरलोड गाड़ी न चलने एवं गाड़ी के समस्त कागजात बीमा फिटनेस टैक्स परमिट कंप्लीट रखने का आग्रह किया साथ ही लोगों को बताया कि आरटीओ कार्यालय में जाकर यदि लोगों के कागज तैयार नहीं है तो उन्हें कंप्लीट कर ले एवं तीन पहिया वाहन जो की सवारी ऑटो है उनमें सवारी के अलावा अन्य सामान ना भरे, वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर लोगों को हेलमेट पहनाकर दी दुर्घटनाओं से बचने की जानकारी एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कराया इस दौरान शहर में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया सामाजिक संस्था श्रुति महिला मंडल आरोन द्वारा भांचालकों को निशुल्क हेलमेट भी भेंट किए गए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार डीएसपी यातायात मनोज वर्मा यातायात थाना प्रभारी एवं सूबेदार हर्ष यादव अविनाश उमरैया यशवंत रघुवंशी सहित यातायात खाने का बाल एवं सामाजिक संस्था श्रुति महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे यातायात पुलिस एवं गुना पुलिस अधीक्षक बाद सामाजिक संस्था श्रुति महिला मंडल के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर जागरूकता के आधार पर रोक लगा सके जिससे असमय घटने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके साथी हर समय दुर्घटना के कारण कल के काल मे असमय मौत की शिकार होने से लोगों को बचाया जा सके इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने हरि झंडी दिखाकर कर यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया।

Related posts

24 जून को कलेक्टर कार्यालय के सामने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को मुआवजा राशि नहीं मिलने का विरोध

Ravi Sahu

ओम प्रकाश धुर्वे को मिली नगरीय निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Ravi Sahu

“परमात्मा पर दृढ़ विश्वास ही सच्ची भक्ति है”-पं.सच्चिदानंद

Ravi Sahu

संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाया गया पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में

asmitakushwaha

जौनपुरिया खंडार विधानसभा के गांवों का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि तय नहीं:कृषि उपज मंडी में 1500 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल घाटे में बेच रहे मूंग

Ravi Sahu

Leave a Comment