Sudarshan Today
amla

जगन्नाथपुरी से आएंगे आचार्य और रसोईया, मिट्टी के बर्तनों में लगेगा भोग

मेले में आ रहे हैं गुजरात, रतलाम, मंडला और राजस्थान के झूलेसुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)। उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में जिस तरह भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की सेवा और पूजा की जाती है उसी पद्धति पर नौलखी आश्रम में विराजमान होने जा रहे भगवान जगदीश स्वामी के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रतिष्ठा के लिए वेत्रवती घाट पर 33 कुण्डीय यज्ञशाला के अलावा एक और यज्ञशाला बनाई जा रही है, जिसमें केवल महाप्रभु जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। महाप्रभु की प्रतिष्ठा के लिए जगन्नाथपुरी से 10 आचार्य के अलावा और एक रसोईया भी आएगा। जो कि महाप्रभु का भोग तैयार करेगा। जगन्नाथपुरी में महाप्रभु का भोग मिट्टी के जिन बर्तनों में तैयार होता है। उसी तरह के 100 से अधिक इन बर्तनों को ग्राम पचमा में तैयार कराया जा रहा है। भोग तैयार होने के बाद केले के पत्तों और मिट्टी के बर्तनों में भगवान को भोग परोसा जाएगा।मालूम हो कि वेत्रवती घाट पर भगवान सीताराम दरबार के साथ भगवान जगदीश स्वामी, बलभद्र और बहन सुभद्रा सहित अन्य देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का विराट महोत्सव 10 अप्रैल से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होने जा रहा है जो कि 20 अप्रैल तक चलेगा।नपा अध्यक्ष ने लिया व्यवस्थाओं का जायजाआश्रम पर आयोजित हो रहे विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में नगर पालिका द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव आश्रम पहुंची। उन्होंने नपा के कर्मचारियों को निर्देश दिए की वह व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कोताही ना बरते। महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं, संतों के लिए पर्याप्त पानी, सफाई व्यवस्था उपलब्ध रहे, इसके लिए नपा के कर्मचारी पूरे समय मुस्तैद रहें।मेले में आ रहे हैं गुजरात, रतलाम, मंडला और राजस्थान के झूले नौलखी पर आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में राम कथा रासलीला के अलावा मेले का भी आयोजन हो रहा है। इस मेले में मध्य प्रदेश के अलावा गुजरातरा, राजस्थान के प्रमुख झूले भी पहुंच गए हैं। मेले की व्यवस्था संभाल रहे पार्षद ने बताया कि नौलखी का मेला भव्य और ऐतिहासिक होगा। अभी तक जो झूले नगर में लगने वाले मेले में नहीं पहुंचे हैं। उन झूलों को खासतौर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए बुलाया गया है जिसमें बच्चों के लिए हवाई जहाज, क्रॉस झूला, हेलीकॉप्टर, स्कॉर्पियो, चकरी, मिनी नाव, मारुति सर्कस सहित कई अन्य झूले हैं। इसके अलावा मेले में विभिन्न दैनिक उपयोगी जरूरत की सामग्रियों की दुकान लगाने के लिए भी बाहर से दुकानदार आ रहे हैं।

Related posts

क्या अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सीएमओ बचा पाएंगे नगर परिषद आठनेर की साख ,

rameshwarlakshne

गाड़ागवान में चल रही सन्त श्री सिंगाजी आध्यात्मिक सत्संग परचरी पुराण

rameshwarlakshne

विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

rameshwarlakshne

विकास खंड के शिक्षकों को मिला शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान।

rameshwarlakshne

वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोशन विभाग का महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण प्रबन्धक भलावी और पहाड़े ने स्कंद भंडारण व्यवस्था एवं परिवहन की जानकारी दी

rameshwarlakshne

कियोस्क संचालक पर मामला पंजीबद्ध होने के 4 दिन बाद भी गिरफ्तारी नही ?

rameshwarlakshne

Leave a Comment