Sudarshan Today
ujjain

खाचरौद में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपये के आभूषणो की चोरी का पुलिस द्वारा किया 10 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश

 

 

उज्जैन खाचरोद मुरलीदास बैरागी

खाचरौद में 20 लाख की चोरी सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठन ने किया दिनांक 3.4.2024 व 4.4.2024 की मध्य रात्रि कस्बा खाचरौद में मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का अज्ञात बदमाशों ने शटर उचकाकर 20 लाख रुपये के सोने चाँदी के आभूषणों की चोरी की घटना जिसका पुलिस टीम द्वारा ने 10 घंटे में खुलासा किया चोरी गया शत प्रतिशत माल बरामद किया घटना में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 विधि विवादित बालकों को कस्टडी में लिया गया दिनांक 4.4.2024 को रात्रि गश्त में तैनात पुलिस द्वारा कस्बा खाचरौद स्थित मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर संबंधित ज्वेलर्स को सूचना की जिस पर ज्वेलर्स महेन्द्र पिता माणकलाल नागदा जाति जैन उम्र 62 साल निवासी 24, अन्नपूर्णा मार्ग खाचरोद मौके पर उपस्थित हुए दुकान के अंदर ज्वेलर्स द्वारा देखने पर ग्राहकों के गिरवी रखे चाँदी के आभूषण चाँदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी,टाप्स, मंगलसूत्र, मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर तथा तिजोरी तोड़कर चाँदी के आभूषण वजन 21 किलो 990 ग्राम कीमत 17,30,000 रुपये तथा सोना वजन करीब 28 ग्राम कीमत 1,95,000 रुपये लगभग 20 लाख का सामन चोरी होना बताया जो थाना खाचरौद पर फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्र. 196/2024 धारा 457, 380 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया पुलिस की कार्यवाही अपराध 21 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी का होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ करते हुए पुलिस की एक टीम कस्बा खाचरौद एवं संदेहियों के कस्बा खाचरौद में आने जाने वाले मार्ग पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे खंगालने में तथा दूसरी टीम कस्बा खाचरौद एवं आसपास सम्पत्ति संबंधी अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार बदमाशों की धरपकड में तथा पुलिस की तीसरी टीम नागदा शहर के सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों की तलाश एवं धरपकड हेतु रवाना की गई मौके पर फिगर प्रिंट पुलिस डॉग स्काड एवं सायबर टीम से मौका मुआयना कराया गया टीमों के संयुक्त प्रयास से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हुई तथा पुलिस को यह लीड मिली कि बदमाश घटना के बाद नागदा की ओर जाते दिखाई दिये, जिस पर नागदा के बदमाशों की धरपकड में लगी टीम को अलर्ट किया गया। स्थानीय मुखबिरी, पुलिस के सूत्र और सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर संभावित संदेहियों की पहचान के सुराग प्राप्त हुयें संभावित संदेहियों के घटना स्थल पर उपस्थिति के संबंध में पडताल करने पर विधि विवादित बालकों के नाम पते ज्ञात हुए जिनकी पतारसी उनके पते पर करते घर से फरार होना ज्ञात हुआ लगातार नजर रखते एवं तलाश करते एवं पूछताछ करने पर घटना में अन्य दो आरोपियों की संलिप्ता सामने आई। बदमाशों द्वारा कस्बा खाचरौद में दिन के समय में रैकी कर योजनाबद्ध तरीके से रात्रि में टामी से दुकान का शटर उचकाकर घटना को अंजाम दिया गिरफ्तार आरोपी 1. कालू उर्फ ओमप्रकाश उर्फ अजय पिता मदनलाल बोडाना निवासी ग्राम सगवाली थाना महिदपुर रोड वर्तमान चेतनपुरा नागदा के विरूद्ध पूर्व के 6 अपराध जानकारी में आये हैं जो थाना नागदा बिरलाग्राम खाचरौद के होकर चोरी नकबजनी और मारपीट के है अन्य जिलों से अपराधिक रिकार्ड तलाश जा रहा है।2. कैलाशीबाई उर्फ प्रकाशीबाई पति शंकरलाल परमार जाति बागरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम गिंदवानिया वर्तमान चेतनपुरा नागदा के विरूद्ध पूर्व के 4 अपराध जानकारी में आये हैं जो थाना नागदा बिरलाग्राम एवं खाचरौद के होकर चोरी नकबजनी और मारपीट के है अन्य जिलों से अपराधिक रिकार्ड तलाश जा रहा 3. बाल अपचारी 02
आरोपियों ने कानून से बचने के लिये बच्चों से कराई वारदात आरोपी कालू उर्फ ओमप्रकाश तथा आरोपिया कैलाशी बाई उर्फ प्रकाशी बाई दोनों ही शातिर चोर हैं तथा कैलाशी बाई के पति की मृत्यू उपरांत पति-पत्नि की तरह एक साथ रहते हैं चोरी-चकारी ही इनका मुख्य काम-धंधा हैं इनके पूर्व के आपराधिक रिकार्ड हैं तरीका ए वारदात बदमाश रात्रि के समय चोरी करने के आदी हैं तथा महिला साथ में होने से कोई शंका नहीं करते हैं इसलिये कालू उर्फ ओमप्रकाश अपने साथ कैलाशी बाई को रखता है और बच्चों से रैकी करवाकर अपराध करवाते है और घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े रह कर अपराध होने के उपरांत चोरी का माल लेकर फरार हो जाते हैं प्रकरण में जप्त शुदा मश्रुका एवं. सामाग्री 1.चाँदी के आभूषण 22.800 किलो ग्राम कीमत 17,90.000 रुपये (चोरी गये माल से 800 ग्राम ज्यादा 60000 रूपये के) 2.सोने के आभूषण 50 ग्राम कीमत 3,40,000 रुपये (चोरी गये माल से 22 ग्राम ज्यादा 1,45,000 रूपये के)
3.लोहे की एक टामी व दो मास्क एवं टोपी एक मोटरसाईकिल व घटना में प्रयुक्त स्मार्ट फोन पुलिस टीम – एस.डी.ओ.पी. खाचरौद श्रीमती पुष्पा प्रजापत थाना प्रभारी खाचरौद निरीक्षक अमित सारस्वत, उनि प्रतीक यादव सायबर सेल एवं टीम, उनि नानकराम पटेल, उनि शांतिलाल मोर्य, उनि संतोष सिंह यादव, सउनि हरीओम यादव, सउनि प्रकाश डाबर, सउनि भूपेन्द्र सिंह बैंस, प्रआर, प्रेम सभरवाल सायबर सेल, प्र.आर. 789 गोपाल चावला, प्र.आर. 942 विद्याशंकर प्रजापत. प्रआर चा.उम्मेदरा प्र.आर. 1330 समरथ बलसोडा,आर. 469 संजयसिंह राणावत, आर. 1408 विशाल मेवाडा.. आर. 58 सौदागर जाट, आर. 921 कृष्णा वैरागी, आर 1431 रवि बैरागी, आर. 1596 दीन दयाल धनगर, आर. 702 हेमेन्द्र सिंह राठौर, आर.1780 दिनेश मुनिया, आर, 466 विजय मुनिया, आर.एस.एफ. योगेन्द्र,सैनिक सुनील सिंह सायबर सेल श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा टीम को 20,000 रू का ईनाम देने की घोषणा की है

Related posts

समरसता का संदेश लेकर शहर पहुंची कावड़ यात्रा समरसता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

सांवरिया जी के दर्शन करने निकले लोगों की कार 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, 2 की मौत, 4 घायल

Ravi Sahu

डॉ जगदीश चौहान के नेतृत्व में निकली कमल संकल्प यात्रा

Ravi Sahu

राम उत्सव समिति भाटपचलाना द्वारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं नगर भोज का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

तराना में अवैध शराब की बिक्री पर कार्यवाही की गई

Ravi Sahu

खाचरोद थाना क्षेत्र की लड़की की हत्या रतलाम क्षेत्र में हत्या कर हत्यारे शव को सड़क किनारे फेक गए

Ravi Sahu

Leave a Comment