Sudarshan Today
ujjain

डॉ जगदीश चौहान के नेतृत्व में निकली कमल संकल्प यात्रा

ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ दर्शन एवं मां नर्मदा को चुनरी उड़ाने पहुंचा जनसैलाब

उज्जैन// डॉ जगदीश चौहान के नेतृत्व में संस्था संकल्प द्वारा उज्जैन से श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ दर्शन एवं मां नर्मदा जी को चुनरी उड़ाने का कार्यक्रम कमल संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री रामस्वरूप जी महाराज ने अपना उद्बोधन और आशीर्वचन धर्म यात्रीगण को दिया गया। वही डॉक्टर जगदीश चौहान ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में समरसता एवं आने वाले समय में अधिक से अधिक समाज जन को जोड़कर राष्ट्रहित एवं संस्था संकल्प के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक एवं हितग्राहीयो तक पहुंचाने के लिए जन जागृति का अभियान संस्था द्वारा चलाया जा रहा है एवं पर्यावरण संरक्षण गौ संरक्षण, समाज में समरसता का संकल्प डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा धर्म यात्रीगण को करवाया गया,यात्रा का प्रारंभ मां शिप्रा की सुबह आरती करने के पश्चात उज्जैन स्थित मेला ग्राउंड से हुआ एवं भगवान ओंकारेश्वर एवं नर्मदा मैय्या को चुनरी चढ़ाकर शाम को ओंकारेश्वर में संपन्न हुई। यात्रा का आयोजन डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा किया गया जिसमें उज्जैन जिले के विभिन्न ग्रामों से ग्रामीण क्षेत्र से बस के माध्यम से धर्मयात्री मेला ग्राउंड उज्जैन में एकत्रित हुए, और यहीं से श्री रामस्वरूप जी महाराज चार धाम मंदिर उज्जैन से पधारे स्वामी जी द्वारा धर्म यात्रियों को आशीर्वचन एवं प्रवचन दिया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को सुरक्षा एवं सम्मान के विभिन्न बिंदुओं पर सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प स्वामी रामस्वरूप जी महाराज द्वारा करवाया संस्था संकल्प के डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा कमल संकल्प यात्रा का आयोजन किया। धर्म यात्री गणों का आशीर्वाद लिया एवं माता बहनों के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनका स्वागत किया गया एवं समाज को जोड़ने का संकल्प समरसता का संकल्प एवं वृक्ष लगाने का पर्यावरण संरक्षण का संकल्प डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा धर्म यात्रियों को करवाया गया। यह एक सार्थक पहल डॉ जगदीश चौहान द्वारा समाज को जोड़ने की कमल संकल्प यात्रा के माध्यम से शुरू की गई। यात्रा में पधारे लोगो ने बताया की उज्जैन में यह यात्रा अनूठी रही और पहली बार इस तरह का सामाजिक कार्यक्रम डॉ जगदीश चौहान के माध्यम से शहर में आयोजित हुआ जिसमें उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लोग एकत्रित होकर श्री ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन करने के लिए सामूहिक रूप से गए और ओंकारेश्वर नर्मदा के तट पर डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा भोज का आयोजन भी किया गया वही यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा में पधारे सभी लोगो का डॉ जगदीश चौहान द्वारा आभार प्रकट किया गया।।

Related posts

श्री मनोकामनेश्वर कावड़ यात्रा का 21वा वर्ष डॉ जगदीश चौहान ने किया कावड़ यात्रियों का स्वागत

Ravi Sahu

जिला पंचायत में विमुक्ति दिवस मनाया गया

Ravi Sahu

सांवरिया जी के दर्शन करने निकले लोगों की कार 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, 2 की मौत, 4 घायल

Ravi Sahu

खाचरोद थाना क्षेत्र की लड़की की हत्या रतलाम क्षेत्र में हत्या कर हत्यारे शव को सड़क किनारे फेक गए

Ravi Sahu

पचलासी ग्राम पंचायत के निर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व पंच प्रतिनिधियों को बुधवार को शपथ दिलाई गई।

asmitakushwaha

नेशनल हाईवे पर बन रहा ओवर ब्रिज किसानों के लिए बना मुसीबत का सबब। 100 वर्ष पुराना मार्ग हो रहा अवरुद्ध किसान हुए लामबंद।

Ravi Sahu

Leave a Comment