Sudarshan Today
Bhorasa

मिर्जापुर के युवक ने लगाई फांसी, आज हुई मौत, परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया चक्काजाम,,,,

एडिशनल एसपी तहसीलदार मौके पर पहुंचे, समझाईश के बाद हुआ चक्काजाम समाप्त ,,,,,

भौरासा ! भौरासा थाना अंतर्गत के ग्राम मिर्जापुर के युवक नरेन्द्र को शासकीय स्कूल की क्लास टीचर जया वर्मा ने शासकीय स्कूल दिनांक 14/3/2024 बुलाया था स्कूल में समझाइश देने बाद नरेंद्र अपने घर पहुंचा था नरेंद्र के पिता गेहूं काट रहे थे जब छोटे भाई घर पहुंचा तो नरेन्द्र पंखे से लटका हुआ मिला छोटे भाई ने अपने माता एवं पिता को चिल्लाकर बुलाया! नरेन्द्र को जब नीचे उतारा गया तो उसकी सांस चल रही थी व नरेंद्र बेहोसी की हालत में था बात नही कर पा रहा था तुरंत बाइक से नरेंद्र को एमजी हॉस्पिटल हॉस्पिटल देवास ले जाया गया वहां पर से इंदौर एम वाय रेफर किया गया ! दिनाक 3/4/2024 को 11 बजे नरेंद्र को मृत घोषित किया गया ! मृतक के परिजन ने स्कूल की मैडम जया वर्मा को फोन लगाया और पूछा नरेंद्र के साथ क्या हुआ! तो मैडम ने बताया की मैने नरेंद्र को छात्रवृत्ति का कह कर बुलाया था एव लड़की की दादी उसके अंकल 3 दिन से स्कूल में आ रहे हैं कि मेरी लड़की को तुम्हारा लड़का परेशान कर रहा है उनके कहने पर मैने नरेंद्र को स्कूल में समझाइश देने बुलाया था मुझे नहीं पता था कि नरेंद्र ऐसी घटना कर लेगा ! मृतक को एंबुलेंस से भौरासा लाया गया जहां पर भौरासा थाने के समीप मृतक का शव रखकर कार्यवाही को लेकर चक्का जाम किया गया ! मौके पर एडिशनल एसपी,तहसीलदार, सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे! एडिशनल एसपी के समझाइश के बाद जाम खुला ! एडिशनल एसपी ने मीडिया से चर्चा में बताया की नाबालिक के द्वारा फांसी का मामला सामने आया है जिसमे मर्ग कायम हुआ है मर्ग रिपोर्ट व जानकारी आना बाकी है परिजनो के कथन लिए गए हैं मामले में जांच की जाएगी जो दोषी पाया जायेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी !

Related posts

एक मंदिर ऐसा भी जहां तेजाजी महाराज की पूजन आरती कर भरी जाती है महिलाओं की सुनी को तेजा दशमी के अवसर पर नगर में निकलता है डोल नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने उठाया डोल

Ravi Sahu

सी, एस, परते के पदोन्नति होने पर किया गया स्वागत,,,,

Ravi Sahu

भगवान श्री बैजनाथ मंदिर में हुई मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना,,

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया नेवरी फाटे पर स्थित बाबा खाटू श्याम के दर्शन,,

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव 2024 में विशेष अभियान के तहत वर्ष 2021 से फरार 5 हजार रुपए के इनामी को भौरासा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,,

Ravi Sahu

उज्जैन में चल रहे विक्रमोत्सव में भौंरासा के कलाकार अनिल गन्धर्व ने समा बांधा ।

Ravi Sahu

Leave a Comment