Sudarshan Today
Other

बीजेगाँव (भावल) खेरमाई स्टेडियम ग्राउंड में आईपीएल क्रिकेट ट्राफी वर्ष 2024 मैच का आयोजन विधायक चैन सिंह वरकड़े की अध्यक्षता में फाइनल मैच का समापन

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। 1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को जिले के विकास खंड नारायणगंज अंतर्गत ग्राम बीजेगांव (भावल )में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 दिवसीय से चलने वाले टेनिस बाॅल का फाइनल क्रिकेट मैच बीजेगांव और चिरईडोंगरी के मध्य खेला गया। यह मैंच निवास विधायक चैन सिंह वरकडे की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। इस दौरान नारायणगंज जनपद सदस्य, उपाध्यक्ष, आशाराम भारतीया, बबलू सिंह परते, गणेश पाठक, ग्राम पंचायत भावल सरपंच नोहर सिंह, सकत सिंह पुट्टा, अकल सिंह पुट्टा, हजारी लाल वरकडे सहित ग्राम के समस्त नागरिकों व क्षेत्रीय ग्रामीण जनों ने मैच का भरपूर आनंद उठाये।
आपको बता दें कि बीजेगांव और चिरईडोंगरी के बीच में फाइनल मैच खेला गया जिसमें बीजेगांव टीम टॉस जीत कर पहले बेटिंग करके शानदार 12 ओवर में 101 रन बनाया और चिरईडोंगरी टीम को 11 ओवर में आल आउट करके बीजेगांव टीम ने फाइनल मैच को अपने नाम कर लिया। इस तरह से बीजेगाँव टीम विजेता बनी, वही चिरईडोंगरी टीम उपविजेता बनी। फाइनल मैच का समापन पश्चात निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से विजेता,उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि एवं शील्ड कप व मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम के नागरिक गण सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग व खेल प्रेमियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

Related posts

हम बच्चों का मार्गदर्शन करें और संवेदनशील तरीके से उनकी सुरक्षा के लिए काम करें, कुमुदिनी 

Ravi Sahu

आपके विश्वास व उम्मीदो पर खरी उतरूंगी: भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर व दत्तीगांव ने किया जनसंपर्क

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर में कैरियर काउंसिलिंग

Ravi Sahu

संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में श्री पाटिल कर रहे हैं प्रभावित जनसंपर्क मतदाता दे रहे हैं जीत का आशीर्वाद,

Ravi Sahu

नीति आयोग के पैरामीटर पर विभाग खरे उतरे-कलेक्टर

Ravi Sahu

तय जगह पर ही होलिका दहन करें, जबरदस्ती रंग ना डालें त्योहार को लेकर लीमाचौहान थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी।

Ravi Sahu

Leave a Comment