Sudarshan Today
baitul

हर वर्ग का आर्शीवाद मोदी जी के साथ – पंकज जोशी भाजपा लोकसभा चुनाव कोर ग्रुप की बैठक संपन्न

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

बैतूल। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में समाज के हर वर्ग ने भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर इतिहास रचा है। उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी किसान युवा और नारी शक्ति के साथ साथ मजबूत होता वंचित वर्ग भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर इतिहास रचेंगें। उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन संभाग प्रभारी पंकज जोशी ने लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हर बूथ पर भाजपा के पक्ष में 370 मत बढाने का संकल्प लेकर चुनावी रचना में जुट जाना है। मंडल से लेकर बूथ समिति तक के हर सदस्य के पास लक्ष्य हो ऐसी योजना बनाकर हम भारी अंतर से यह लोकसभा चुनाव जीत सकते है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश लोकसभा चुनाव संयोजक एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव देश के अंदर बड़े बदलाव का चुनाव है। पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ उससे देश के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोग भी परिचित है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मातृशक्ति को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक तौर पर मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा काम किया है। अब बारी कार्यकर्ताओ की है बडी जीत के लिए बडी जिम्मेदारी उठाने की जरूरत हैै। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ’सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास’ का मंत्र लेकर आगे बढ़ रही है। इसलिए बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। और उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। देश भर में लोकसभा चुनावों में हमारी कल्याणकारी योजनाएं और कार्यकर्ताओ की टीम विधानसभा चुनाव की तरह पूरी शिद्दत से जुटेगी और सारी 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करेगें। बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी भरतसिंह राजपुत ने उपस्थित सभी विस्तारको से लाभार्थी संपर्क अभियान और बूथ विजय अभियान की जानकारी लेेते हुए अभियान को अतिरिक्त गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान बैतूल व हरदा जिलाध्यक्ष द्वय आदित्य बबला शुक्ला एवं राजेश वर्मा काका ने जिले की संगठनात्मक गतिविधियो एवं लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी। बैठक का संचालन बूथ विजय अभियान के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया। बैठक में लोकसभा प्रभारी, लोकसभा सह प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, लोकसभा प्रत्याशी, विधायकगण सहित विधानसभा प्रभारी, संयोजक, विस्तारक विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related posts

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

भाजपा फ़ेल हो गई मुख्यमंत्री की कन्या सामूहिक विवाह की राशि के लिए भटक रही भांजियों मुख्यमंत्री के बड़े बड़े भाषण अब कहा गए मामा शिवराज सिंह

Ravi Sahu

साम,दाम,दंड,भेद के सभी सूत्र लगाकर अंगद के पांव की तरह वषों से जमे है अधिकारी,कर्मचारी

Ravi Sahu

जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा

Ravi Sahu

manishtathore

गुवाड़ी में वारा अन्ना के शूटर ने शुरू की गुंडागर्दी,ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, रेत ठेकेदार के शूटर बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को डरा रहे

Ravi Sahu

Leave a Comment