Sudarshan Today
baitul

भाजपा फ़ेल हो गई मुख्यमंत्री की कन्या सामूहिक विवाह की राशि के लिए भटक रही भांजियों मुख्यमंत्री के बड़े बड़े भाषण अब कहा गए मामा शिवराज सिंह

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

सामूहिक कन्या विवाह में फर्जीवाड़ा चेक में पिता की जगह लिखा हैं दादा का नाम

 

बैतूल। एक लिपिकीय त्रुटि के चलते बैतूल में कई दुल्हन और दूल्हे परेशान घूम रहे है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई उनकी शादी के चेक गलत सौंप दिए गए है, जिसके चलते बैंको से यह चेक बाउंस हो रहे है। दुल्हनों ने कल कलेक्ट्रेट पहुंचकर चेक दुरुस्त करने की गुहार लगाई है।बैतूल में पिछले 2 मई को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 2100 से ज्यादा जोड़े विवाह सूत्र में बंधे थे। इसमें आमला खंड के रानाडोंगरी के भी एक दर्जन से ज्यादा जोड़े शामिल हुए थे। इन जोड़ों को विवाह कार्यक्रम के बाद योजना के तहत दिए गए 49 हजार रुपए के चेक गलत बना दिए है। चेक में दुल्हनों के नाम के साथ उनके दादा का नाम जोड़ दिया गया है, जिसके चलते यह चेक बैंक में भुन नहीं पा रहे है। बैंकों में खोले गए खातों में दुल्हनों के नाम के साथ पिता के नाम जुड़े है, जबकि चेक में पिता के पिता (दादा) का नाम लिख दिया गया है। इससे परेशान जोड़े अब चेक को दुरुस्त कराने के लिए भटक रहे है।एक जोड़े ने बताया कि वे जब इसे ठीक करवाने जनपद जाते है तो वहां के अधिकारी चेक में लिखे गए नाम के अनुसार ही खाते खुलवाने की सलाह दे रहे है जबकि उनके आधार कार्ड में उनके नाम के साथ पिता का नाम है न कि दादा का। जोड़ों ने आज जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ से मिलकर इस दुरुस्त कराने की मांग की है, जिसके बाद उन्हें दोबारा जनपद कार्यालय भेज दिया गया है।

Related posts

मंदिर में पंखा भेंट कर, महाप्रसाद का वितरण कर मनाया जन्मदिन

Ravi Sahu

ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल पर होगा विवादों एवं समस्याओं का निराकरण

Ravi Sahu

लालकृष्ण अडवाणी जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर उनको बधाई

Ravi Sahu

फीस पेनल्टी के नाम पर दबाव बना रहे स्कूल संचालक  आवेदक ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

Ravi Sahu

विकास यात्रा के दौरान ज.प.अध्यक्ष धुर्वे , ज.प.सदस्य कुमरे ने किया कन्या पूजन

rameshwarlakshne

बड़े वृक्ष का ट्रीटमेंट करना है तो सबसे पहले उसकी जड़ों का ट्रीटमेंट करना चाहिए : नरेंद्र सूर्यवंशी कलेक्टर ने लगाई राजस्व सहायकों की क्लास,31 अक्टूबर तक राजस्व वसूली का दिया लक्ष्य

Ravi Sahu

Leave a Comment