Sudarshan Today
baitul

गुवाड़ी में वारा अन्ना के शूटर ने शुरू की गुंडागर्दी,ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, रेत ठेकेदार के शूटर बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को डरा रहे

अवैध खनन के खिलाफ युवक कांग्रेस और जयस ने दी चेतावनी

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल। शाहपुर ब्लॉक में रेत का अवैध भंडार होने से सभी की निगाहें शाहपुर क्षेत्र में ही रहती है। शाहपुर तहसील के गुवाड़ी ग्राम में पहले भी बंदूकें चली थी जिसमें की तहसीलदार, और थाना प्रभारी को चोटें आई थी । अब गुवाडी में ही रेत माफियाओं द्वारा बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है । ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गुवाड़ी ग्राम में रेत माफिया वारा अन्ना के द्वारा अवैध रेत खनन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कि ग्रामीणों किसानों की तरबूज, गेहूं, चने की फसल पर से सड़क बनाकर ट्रक, डमफर एवं जेसीबी को निकाला जा रहा है जिससे की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो रही है, किसानों द्वारा विरोध करने पर ठेकेदार के गुर्गों द्वारा दो से तीन गनमैन को भेजकर किसानों को बुरी तरीके से डराया धमकाया जा रहा है जिससे कि ग्रामीणों में भय का माहौल है।

जयस और युवा कांग्रेस ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू वर्मा का कहना है कि ग्रामीणों की फसल और डंगरा बाड़ी उखाड़ कर फेक रहे है, और बंदूको से डराया धमकाया जा रहा है युवा कांग्रेस सहन नहीं करेगी। 1 सप्ताह मे युवा कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
जयस के ब्लाक अध्यक्ष लालसिंग भलावी बताया कि बाहर से आए हुए रेत ठेकेदार के द्वारा अवैध रेत खनन का कार्य कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों की फसल बर्बाद की जा रही है। पहले भी हमारे द्वारा शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा था परंतु अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई इन ठेकेदार के गुर्गों पर नहीं की जा रही है। अगर 7 दिवस के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो जयस संगठन उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी

Related posts

ABVP आठनेर द्वारा 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगा रक्तदान शिविर

Ravi Sahu

वैष्णवी बनी मिस हॉस्टल

Ravi Sahu

चुनाव जीतने पर एकमात्र फोकस निर्माण कार्य, जनता की सेवा जाए तेल लेने

Ravi Sahu

अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने निकले तीन युवा, बैतूल से वृंदावन तक पैदल यात्रा!

Ravi Sahu

सीधी काण्ड को देखते हुए अध्यक्ष ने कसी कमर शौचालय मूत्रालय में लगवाए ताले सहमति लेकर तोड़ेंगे

Ravi Sahu

क्या अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सीएमओ बचा पाएंगे नगर परिषद आठनेर की साख ,

rameshwarlakshne

Leave a Comment