Sudarshan Today
baitul

अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने निकले तीन युवा, बैतूल से वृंदावन तक पैदल यात्रा!

 

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

भोपाल: अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे तीन युवा बैतूल से वृंदावन की पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। सागर महाराज, आदर्श अग्निहोत्री और शुभम अमोले नाम के ये युवा 5 अप्रैल 2024 को बैतूल से अपनी यात्रा प्रारंभ कर 850 किलोमीटर की दूरी तय कर वृंदावन पहुंचेंगे। गर्मी की परवाह किए बिना: तीव्र गर्मी के बावजूद इन युवाओं का उत्साह और लगन देखने लायक है। आज 12 अप्रैल 2024 को वे भोपाल पहुंच चुके हैं और विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में विश्राम कर रहे हैं। कल वे भोपाल से पुनः अपनी यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।अनुभवी यात्री: सागर महाराज ने बताया कि वे पहले भी कई धार्मिक यात्राएं कर चुके हैं। बैतूल से अमरनाथ, केदारनाथ, बद्रीनाथ खंडवा महाकालेश्वर ओमकालेश्वर मथुरा वृन्दावन मनसा देवी ज्वाला देवी वैष्णो देवी, अयोध्या काशी तक बाइक से यात्रा और हाल ही में पैदल नर्मदा परिक्रमा पूरी कर चुके हैं। और अब बैतूल से वृंदावन धाम तक 850 किलोमीटर की पैदल यात्रा के लिए निकल पड़े है ।प्रेरणादायी यात्रा: इन युवाओं की अद्भुत यात्रा निश्चित रूप से दूसरों के लिए प्रेरणादायी है। बैतूल जिले में इनकी यात्रा की खूब चर्चा हो रही है और लोग इनके साहस और लगन की सराहना कर रहे हैं। अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन इन युवाओं की यात्रा निश्चित रूप से सफल होगी। उनकी यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायी है और यह दर्शाती है कि यदि हम दृढ़ संकल्पित हों तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

Related posts

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कल बैतूल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 18साल की भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए

Ravi Sahu

पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

नहीं होती नियमित साफ-सफाई, सामाजिक संगठन भी चुप उपेक्षा का शिकार हो रही महापुरूषो की प्रतिमा

Ravi Sahu

बड़े वृक्ष का ट्रीटमेंट करना है तो सबसे पहले उसकी जड़ों का ट्रीटमेंट करना चाहिए : नरेंद्र सूर्यवंशी कलेक्टर ने लगाई राजस्व सहायकों की क्लास,31 अक्टूबर तक राजस्व वसूली का दिया लक्ष्य

Ravi Sahu

बिना रायल्टी रेत से भरे अमरावती-बैतूल जारहे 4 ट्रक पकड़ाये,कम्पनी ने कसना शुरू किया शिकंजा

Ravi Sahu

गोधना में नल-जल योजना हुई ठप्प, पानी को तरसे ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण, आंदोलन की दी चेतावनी

Ravi Sahu

Leave a Comment