Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नवाडीह स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम सेक्रेटरी मोहीबुल्लाह ने सफल विद्यार्थियों को मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

 

शकील अहमद । लोहरदगा

लोहरदगा जिले के किस्को प्रखण्ड अंतर्गत नवाडीह स्थित हज़रत मोजद्दीद अल्फ़सानी तालिमी मिशन के अन्डर संचालित अता पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में उपस्थित मिशन के सदर अतहर अंसारी, सेक्रेटरी मोहीबुल्लाह अंसारी, बीस सूत्री सदस्य गुलाम जिलानी के द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें अतिथियों के द्वारा शील्ड, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स व बैग सहित अन्य तरह की जरूरी सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर सेक्रेटरी मोहीबुल्लाह ने सफल विद्यार्थियों को मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों को भविष्य में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने को लेकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ज़ियाउल हक ने कहा कि बच्चे की समझ, उनकी रुचि और हुनर को समझते हुए उसे निखारना ही अता पब्लिक स्कूल की प्राथमिकता रही है। इसका परिणाम भी बेहतर रहा है। वहीं शिक्षक हसनैन अंसारी व आसिफ़ अंसारी ने भी बच्चों को शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाना और अभिभावकों के सपनों को साकार करना ही हमारा उद्देश्य है। मौके पर अभिभावकों के समक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सरी से छठी कक्षा तक के विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा परीक्षाफल वितरण एवं सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान में क्लास नर्सरी से फैज अंसारी, आशिया खातून, अल्तमश राजा, एलकेजी से जावेरिया फातिमा, नूरी जहांन, बतहा कमर, यूकेजी से इशरत खातून, राबिया खातून, अनम तैयबा, क्लास वन से हुमान रजा, अलकमा परवीन, आयत फिरदौस, क्लास 2 से अजमतुल्लाह अंसारी, माहिरा फिरदौस, जैसी मन्नूरी क्लास 3 से फरहान जेया, सहिषता परवीन, गुलफलक नाज, क्लास 4 से हुजैफा अंसारी, आहिल अंसारी, अलकमा अंसारी, क्लास 5 से सना राही, सुहाना परवीन, समीर आलम, क्लास 6 से अयान शाहीन, अली दिलनवाज, सुमैया परवीन रही। मौके पर जबीउल्लाह अंसारी, अमीरुल्लाह अंसारी, शीश अंसारी, मौलाना नेहाल अंसारी, टीचर रुखसार खातून, प्यारी कुमारी, इफत प्रवीण, शबाना खातून, किरण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

बदनावर, गुरुकुल कोचिंग क्लासेस

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत शासकीय कन्‍या उमावि आरोन में अनिवार्य मतदान की ली गयी शपथ

Ravi Sahu

पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती

Ravi Sahu

मोदी जी का संकल्प देश विकसित होगा देश में आएगा रामराज्य तलेन में विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विकास कार्य के लिए 4 करोड़ 44 लाख का भूमि पूजन किया

Ravi Sahu

कार और बाइक की टक्कर, एक की मौत, पुलिस मौके पर

Ravi Sahu

Leave a Comment