Sudarshan Today
Other

सलैया स्टेशन में मेंटनेस कार्य करते समय करंट लगने से टीआरडी कर्मचारी की मौत

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

बीना-कटनी रेल सेक्शन के बीच रेलवे स्टेशन सलैया में मेंटनेंस का कार्य करते समय टीआरडी विभाग के एक कर्मचारी को करंट लगने का मामला सामने आया था । जिससे उसकी मौत हो गई।कर्मचारी को पहले इलाज के लिए कुम्हारी स्वास्थ्य ले जाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के साथी उसे लेकर पहुंचे थे क्योंकि कर्मचारी राजस्थान का रहने वाला है ।इसलिए परिवार के लोगों को सूचित किया गया है ।शनिवार तक परिजन पहुंचेंगे।
सलैया स्टेशन टीआरडी विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सलैया स्टेशन पर टैक्नीशियन टू के पद पर पदस्थ टीआरडी कर्मचारी किशोर मीणा स्टेशन पर वार्षिक मेंटनेंस का कार्य कर रहे थे।इसी दौरान दोपहर के समय टावर चेकिंग के दौरान उन्हे करंट लग गया जिससे वह बेसुध हो गए। घटना के बाद तत्काल कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया और मृतक के परिजनों को राजस्थान में सूचना दे दी गई है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द किया जाएगा।रेलवे विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस के द्वारा भी जांच की जा रही है।

Related posts

बुथ विजय अभियान के तहत रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 2 ल रंग साए चौक के समीप भाजपा झंडा को फहराया गया।

Ravi Sahu

जबेरा में विकासखंड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेले  का हुआ आयोजन जवेरा विधायक हुए शामिल 

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया घुसियामाल सिंगारपुर,बरगांव के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरिक्षण किया

Ravi Sahu

पत्नी हत्या करने वालाआरोपी पति को चौकी रेवटी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ravi Sahu

खरगोनशहर में चल रहे तम्बाकू के दो अवैध कारखाने और 1 प्रतिष्ठान को किया सील*

Ravi Sahu

ज़िला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला-सह- आईएचआईपी पोर्टल पर समीक्षात्मक बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment