Sudarshan Today
Other

विश्व ओरल दिवस के अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई शपथ

सुदर्शन टुडे हरसूद
शंकर सिंह सोलंकी

खण्डवा 20 मार्च, 2024 – विश्व ओरल दिवस 20 मार्च के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थकर्मियों ने सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह एवं आर.एम.ओ. डॉ एम.एल. कलमे की उपस्थिति में मुख कैंसर एवं मुख रोगों की रोकथाम तथा मुख स्वास्थ की सही देखभाल के लिए शपथ ली। सिविल सर्जन डॉ. सिंह द्वारा बताया गया कि ओरल हेल्थ दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में जन जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि 20 मार्च से 10 अप्रैल तक जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप तथा स्कूलों, महाविद्यालय में जन जागरूकता हेतु अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ओरल हेल्थ के प्रति जागरूक किया जाएगा। हमारे शरीर के अन्य अंगों की तरह मुख भी एक महत्वपूर्ण अंग है। इसकी उचित देखभाल के लिए दिन में दो बार ब्रश करने एवं तंबाकू तथा चिपचिपे एवं उच्च शर्करा अम्लीय पैक्ड फूड के सेवन से परहेज करके रेशेदार भोज्य पदार्थों के सेवन की सलाह दी गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुजीत वर्मा द्वारा 47 मरीज की स्क्रीनिंग कर आवश्यक दवाइयां वितरण की गई। इस अवसर पर डॉ. नितिन कपूर, डॉ. पर्व तिवारी, सहायक अधीक्षक श्री संतोष मोखले सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

इंदरगढ थाना पुलिस की अवैध शराब एवं गांजा विक्रेताओं पर की बडी कार्यवाही

Ravi Sahu

एसपी,एएसपी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी  ने पुष्प निकेश कर दी श्रृद्धांजलि

Ravi Sahu

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने पहुंच कर दी श्रद्धांजलि 

Ravi Sahu

किस्को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक देशी कट्टा के साथ एक को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की छापामार कार्यवाही दूध, चाय, घी, सोयाबीन तेल व मूंगदाल के लिए नमूने

Ravi Sahu

हेंदलासो में महिलाओं के कौशल विकास हेतु आयोजित 25 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment