Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में रोगी कल्याण समिति साधारण सभा की बैठक संपन्न

करेली – रोगी कल्याण समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली की साधारण सभा की बैठक 16 मार्च 24 को सुबह 11 बजे से आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत मीजल्स, रूबेला, मुक्त भारत के संकल्प की शपथ के साथ हुई।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार, जनपद अध्यक्ष प्रतिज्ञा परिहार, उपाध्यक्ष अनीता नेमा, तहसीलदार निर्मल पटले, सीबीएमओ डा अदिति धुर्वे, सत्य प्रकाश साहनी, ब्रजेश माते, जितेन्द्र गुप्ता, विष्णु ठाकुर सहित राम स्नेही पाठक, रजत चौहान, संदीप ममार, पुरूषोत्तम चौरसिया, खालिक कुरैशी धुर्वे, डॉ ओम बरोदिया, डॉ दीपक पटेल, भागचंद कौरव, सरोज श्रीवास्तव, सतेंद्र कुशवाहा, विपिन धुर्वे, अगंद माहौर भागचंद कौरव, अमित चौधरी सतेन्द्र कुशवाहा, हरि आसरे, विपिन धुर्वे, पार्षद, व प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक की प्रस्तावना अमित चौधरी ने एवं बैठक का एजेन्डा डा अदिति धुर्वे ने प्रस्तुत किया बैठक में एचडीयू के लिये महिला गार्ड, ब्लड स्टोरेज हेतु बिजली व्यवस्था हेतु सोलर पेनल को दुरूस्थ कराने, 6 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने, लक्ष्य कार्यक्रम हेतु 3.50 लाख की स्वीकृति, कर्मचारियों की बेहतर मानिटरिंग हेतु कडाई से पालन करने, थम्ब मशीन लगाने, अस्पताल में आ चुकी सोनोग्राफी मशीन को निर्माण की ओर पूर्णतः हेतु अग्रसर नई अस्पताल में लगाने, सेन्ट्रालाईज लेब के लिये नई अस्पताल में बनाने, अस्पताल परिसर में सफाई हेतु नगर पालिका से सहयोग लेने, वर्तमान अस्पताल मेें सेन्ट्रालाइज कूलर लगाने, कम्प्यूटरीकृत ओपीडी का व्यवस्था, वृक्षों की शाखाओं की छटाई, आवश्यक लाइट नगर पालिका से लगवाने, विधायक निधि से पीएम कक्ष का उन्नयन करने, अस्पताल में मर्चुरी बाक्स को रखने के प्रस्तावों को चर्चा उपरान्त पारित किया गया। रोगी कल्याण समिति से प्रस्ताव पारित कर भेजा गया कि नई अस्पताल में आईसीयू रूम बनाये जावे। पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटैल ने नई अस्पताल का स्थल निरीक्षण किया व सेन्ट्रालाईज लेब के लिये जगह चिन्हित की साथ ही नई अस्पताल की दीवार के संदर्भ में इंजीनियर से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न कार्यो को कराने की स्वीकृति दी गई। इस मौके पर ठेकेदार द्वारा नियुक्त गार्डो की 16 माह से वेतन ना मिलने का मामला सामने आने पर पूर्व राज्य मंत्री ने संबंधित कांटेक्टर को फटकार लगाते हुए तुरंत भुगतान का निर्देश दिया। वही हर तीन माह में रोगी कल्याण समिति के प्रस्ताव को अमल में लाने का कहा गया। केरपानी में एम्बुलेंस की व्यवस्था, बरमान स्वास्थ्य केन्द्र में 2 संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति को स्वीकृति दी गई व 108 एम्बुलेंस में लगातार आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एजेन्सी की शिकायत करने का निर्णय लिया गया। टीबी वैक्सीन हेतु जन जागृति हेतु प्रयास किये जावेगे।

Related posts

नवरात्रि महोत्सव में 9 दिन रहेगी जुलवानिया में गरबो की धूम

Ravi Sahu

नवीन पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ

Ravi Sahu

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुढार महाविद्यालय में नवनिर्मित प्रयोगशाला, पुस्तकालय भवन का किया लोकार्पण

Ravi Sahu

इतिहास रच दिया फ़िल्म व्हाट ए किस्मत ने फ़िल्म के हीरो हीरोइन नाचते हुए आये लिसा टॉकीज

Ravi Sahu

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस को जिताने के लिए दिया ये खास गुरु मंत्र

Ravi Sahu

दो दिवसीय अंतर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मुस्कान कुशवाह और शिखा कुशवाह ने जीते पदक

Ravi Sahu

Leave a Comment