Sudarshan Today
MADHYA PRADESH

कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर बादा खिलापी का आरोप,,

गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति कुंटल की मांग रखी

आज नटेरन मे ब्लॉक किशान कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें मुख्यमंत्री से माग रखी आज किसानों की हालत अत्यंत दयनीय स्थिति में पहुंच गई है पाला तुषार से मसूर चना सरसोंकी फसल बर्बाद हो गई है जिससे लागत आधी ही निकल रही है जिससे खेती करना दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है एवं उसकी फसलों को उचित दाम भी नहीं मिल रहे किसान कर्ज से दवता चला जा रहा है ऐसे समय में किसानके साथ सरकार को खड़ा होना चाहिए किसानों को मुआवजा देना चाहिए एवं कर्ज माफ भी करना चाहिए आपको विदित होगा विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किसानों से वादा किया था किसान का गेहूं 27 00रुपए प्रति कुंटल एवं धान 3100 प्रति कुंटल खरीदा जाएगा इसके विपरीत जो पंजीयन किए जा रहे हैं उसमें 2275 रुपए प्रति कुंटल कीदर से किये जा रहे हैं जो की वादे के विपरीत है वहीं पर वादे के अनुसार₹450 में सिलेंडर का वादा किया गया था भावांतर की राशि एवं कर्ज माफी की राशि भी अभी तक नहीं मिली किसानो को 0% परसेंट कर्ज जमा करने की तारीख 30 अप्रैल की जावे इन्हीं सभी मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता तहसील में इकट्ठा हुए एवं एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसील में सोपा अति शीघ्र किसने की मांगे पूरी की जावे ज्ञापन सौंपने वाले में जिला संगठन महामंत्री मोहित रघुवंशी किसान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर दीक्षित जी पवारिया जिला महामंत्री रमेश तिवारी रामसेवक रघुवंशी ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह रघुवंशी सेवादल जिला अध्यक्ष अनुज यादव कामता प्रसाद शर्मा हरिओम राठौर सकराई मनीष तिवारी रावण लखन सिंह रघुवंशी ओतार सिंह किरोदा मनोज तिवारी खाईखेड़ा रणजीत सिंह रघुवंशी दास खजूरी उधम सिंह नरखेड़ घाट रामनारायण तिवारी देव खजूरी बृजेंद्र राजपूत जोहद चरनसिंह नीलेश रघुवंशी जयराम वीरसिह आदि

Related posts

शिविर में 80 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Ravi Sahu

शहरी आशाओं का आयुष्मान भवः प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

गहोई सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 युगल बने जीवनसाथी

Ravi Sahu

संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रंगी चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

Ravi Sahu

हिंदू उत्सव समिति द्वारा पवित्र अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली

Ravi Sahu

वरिष्ठ समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब सिंह गोल्हानी मध्य प्रदेश में फिल्म मेरी मां कर्मा के बनाए गए प्रभारी

Ravi Sahu

Leave a Comment