Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भूखंड धारियों ने कैलाश विजयवर्गीय को सौपा आवेदन

 नीमच/मनासा (सुदर्शन टुडे)
प्रेस वार्ता कर भूखंड धारीयो ने जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष पोरवाल के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

कैप्शन- कैलाश विजयवर्गीय को आवेदन सोपते हुए फोटो

मनासा।शहर के रामपुरा रोड़ पर स्थित छिपा कॉलोनी के भूखंड धारियों द्वारा डाक बंगले पर प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से रूबरू होकर अपनी पीड़ा बताई।
ललिता पति श्यामसुंदर बैरागी निवासी देवरी खवासा हा. मु.रतनगढ़ सिंगोली द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा 15 फरवरी 1996 में कस्बा मनासा की सीमा में रामपुरा रोड पर सर्वे नंम्बर 842 पर 0.018आरी जो कुल 2000 वर्ग फिट जगह क्रय की गई थी।जिसकी बिक्री रजिस्ट्री विक्रता मांगीलाल पिता अलबेलिजी छिपा निवासी मनासा तर्फे रजि.आ.मु. मदनलाल पिता सीताराम छिपा निवासी मनासा से करवाई व विक्रेता को प्रतिफल भी अदा किया।बिक्री रजिस्ट्री के बाद प्रार्थिया का उपरोक्त भूमि पर नामांतरण स्वीकृत हुवा है जो राजस्व दस्तावेजो में प्रार्थिया का मालिकाना स्वत्व हक्क के साथ नाम दर्ज हुवा जो आज दिनांक तक राजस्व दस्तावेजो में दर्ज है।
प्रार्थिया के द्वारा उक्त भूमि खरीदने के कुछ माह बाद उनके पति का स्वर्गवास हो गया।तीन छोटी छोटी संतानों का पालन पोषण की समस्या के चलते प्रार्थिया अपने पीहर रतनगढ़ निवास करने लगी समय समय पर प्रार्थिया अपने ससुराल देवरीखवासा आती जाती रही और अपनी अचल सम्पतियों की देख रेख करती रही।लेकिन मेरे द्वारा खरीदी गई कृषि भूमि पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष पोरवाल द्वारा अवैधानिक रूप से कब्जा कर लिया गया।
जिसकी जानकारी जब मुझे हुवी तो मैने मनीष पोरवाल से बात करना चाही तो उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर यह कहते हुए मुझे वहां से भगा दिया गया कि तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते कृषि भूमि पर आने का प्रयास मत करना नही तो जान से मार दूँगा।
ज्ञात हो कि इसी छिपा कॉलोनी में पूर्व में ललिता पति राधेश्याम कुशवाह निवासी मनासा द्वारा अपनी कृषि भूमि पर जाने के लिए रास्ते को लेकर शिकायत कर एसडीएम मनासा को आवेदन दिया गया था।उक्त शिकायत पर प्रशासन द्वारा नाकोड़ा रेस्टोरेन्ट पर कार्यवाही कर रास्ते की भूमि पर जो अवैध रूप से कब्जा किया गया था उसे हटाया गया था।
वही आज मनासा में 100 बेड हॉस्पिटल एवं ऑडोटोरियम का लोकार्पण कार्यक्रम में आए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सभी पीड़ित भूखंड धारियों ने आवेदन देकर ठोस कार्यवाही की मांग की है।

Related posts

 *ग्राम पंचायत बखतगढ़ में ग्राम सभा का आयोजन किया गया* 

Ravi Sahu

अतिक्रमण को लेकर विहिप ने किया बडोरा ब्रिज पर चक्काजाम,

Ravi Sahu

दिल्ली के विज्ञान भवन में डाक्टर आफताब लोधी खरगोन को मिला गोल्ड मेडल

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री श्री चौहान औब्दुल्लागंज में धाकड़ समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुए शामिल

asmitakushwaha

महिला वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष ने किया आंगनवाड़ी केद्रों का निरीक्षण जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

Ravi Sahu

MP Government Job 2022: यहां 44 पदों पर निकली है भर्ती, 42000 तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता

Ravi Sahu

Leave a Comment