Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नारी नवाडीह प्रीमियर लीग 2024 का रोमांचक फाइनल महामुकाबला का हुआ समापन, राँची की टीम बनी चैम्पियन

शकील अहमद। लोहरदगा

किस्को प्रखंड के नारी धुर्वा मोड़ मैदान में मंगलवार को नारी नवाडीह क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 सीजन-5 का रोमांचक फाइनल महामुकाबला का भव्य रुप से समापन हुआ। इस फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुखेर भगत, लोहरदगा अंजुमन के सदर अब्दुल रउफ, उप प्रमुख गीता देवी, मुखिया मीना कुमारी एंव अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एंव कबूतर उड़ाकर खेल का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद फाइनल मैच का आगाज हुआ, जिसमें फाइनल मुकाबला पुंदाग एंव सीएफ राँची के बीच खेला गया। जिसमें पुंदाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की ओर 45 रन का लक्ष्य दिया गया। जिससे राँची टीम का खिलाड़ीयों ने पीछा करते हुए अंतिम बॉल में छक्का लगाकर जीत दिलाई औऱ चैंपियन बनी। इससे पूर्व में सभी अतिथियों को बुक्के एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबला के दौरान मुख्य अतिथि के अलावा भी अन्य अतिथियों पूरे समय देकर रोमांचक मैच का लुफ्त उठाया। इस दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों के बेहतर खेल की सराहना करते हुए कहा कि खेल हर तरफ से बेहतर है इससे शारीरिक एंव मानसिक विकास के साथ-साथ आगे बढ़ने का एक अवसर मिलता है। इसके पश्चात विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार लाने वाली टीम रांची को 41000 नगद एवं शील्ड दिया गया। जबकि द्वितीय स्थान लाने वाली टीम पुंदाग को 25000 एवं शील्ड दिया गया। वही तीसरे, चौथे एंव पांचवें स्थान में आने वाले टीमों को नगद राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द मैच सहित अन्य पुरस्कार दिया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, एएसआई अविनाश कुमार सिंह, कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव रौनक इकबाल, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष यूनुस अंसारी, जफर इमाम, विश्वनाथ प्रसाद साहू, कुद्दुस अंसारी, आरिफ अंसारी, अशफ़ाक अंसारी, नसीम अंसारी, तबारक अंसारी, विनेश साहू, कैश आलम टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनौवर अंसारी, सचिव परवेज आलम कोषाध्यक्ष इरशाद आलम सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

नौगांव में खेले जा रहे ऐतिहासिक मेला वीक किक्रेट टूर्नामेंट में ए एस टाइगर टाइगर सीनियर,ए एस टाइगर जूनियर और दौलत तिवारी फेंस क्लब हुई विजई

Ravi Sahu

बारिश बनी मुसीबत कई गांव की फसले हुई चौपट

Ravi Sahu

तराना उज्जैन विक्रमादित्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण पुरातात्विक साक्ष्यों का उद्घाटन हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी में

Ravi Sahu

बैंक में गोली चलने से हड़कम्प ,बैंक गार्ड से हुआ फायर दो लोग हुए चोटिल

asmitakushwaha

प्रधानमंत्री जी 11 अक्टूबर को उज्जैन में करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण …………….. मुख्यमंत्री जी ने जिले वासियों को भेजा है कार्यक्रम में आने का न्योता -कलेक्टर श्री वर्मा

Ravi Sahu

बरसात के मौसम के पूर्व नगर परिषद ने प्रारभ की बड़े नाले एवं नालियों की साफ सफाई जिससे पानी रुकने की समस्या दूर हो सके

Ravi Sahu

Leave a Comment