Sudarshan Today
मंडलामध्य प्रदेश

मोहगांव पुलिस ने आयोजित किया जनसम्वाद कार्यक्रम- जनता और पुलिस के बीच भयमुक्त एवं मधुर सम्बन्ध स्थापित हो

 

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। जिले के थाना मोहगाँव ने 3 मार्च दिन रविवार को मध्यप्रदेश के मुखिया डां.मोहन यादव के मंशा अनुरूप व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार- पुलिस थाना मोहगांव के द्वारा दोपहर-12- बजे से पुलिस जनसम्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि यह जनसम्वाद कार्यक्रम जनपद पंचायत मोहगांव के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस थाना मोहगांव के वरिष्ठ एवं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे- तो विकास खंड के जनप्रतिनिधि- भाजपा मंडल मोहगांव के अध्यक्ष रूपेंद्र खडगरे, भाजपा मण्डल महामंत्री राजाराम चक्रवर्ती, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज कछवाहा, समाजसेवी आकाश चक्रवर्ती, ओमझारिया, जितेंद्र झारिया, दिनेश यादव,जिला पंचायत सदस्य शिव पूसाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, एडवोकेट जय दत्त झा, मोहगांव सरपंच गुड्डी बाई भारतीया सहित ग्राम के गणमान्य नागरिकों सहित जनपद पंचायत मोहगांव सीईओ अजित बर्बा, विकास खंड मेडिकल आफिसर डॉ कमलेश मोहन झिकराम व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुलिस जनसम्वाद में सहभागी बने, इस अवसर पर मोहगांव पुलिस द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत वंदन किया गया। बता दें कि इस जनसम्वाद कार्यक्रम में पुलिस एवं जनता के बीच मधुर सम्बन्ध स्थापित कर गांव देहातों में घटित होने बाली विभिन्न तरह के अपराधों पर विस्तृत चर्चा कर इनमें रोक लगाने हेतू समझाइश दिया गया। इस दौरान विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त नशा- जुआ- सट्टा- जैसे अपराधिक गतिविधियों में रोक लगाने सम्वाद किया गया इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से होने वाले पलायन के विषय में भी चर्चा किया गया, इसके अलावा जिले में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर भी विशेष चर्चा कर आमजन से सीमित वेग में वाहन चलाने व वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट वेल्ट आदि लगाने की समझाइश दिया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों नें सम्वाद करते हुए आमजन को समाज में अपराध मुक्त शांति व्यवस्था कायम करने हेतू सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस थाना मोहगांव की महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा महिलाओं से सम्बंधित अपराध के बारे में सरल तरीके से आमजन को बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी व अन्य विभाग के लोगों ने मध्यप्रदेश सरकार व पुलिस विभाग के द्वारा शुरू किए गए इस पुलिस जनसम्वाद कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पुलिस जनसम्वाद कार्यक्रम से निश्चित ही समाज में उत्पन्न विभिन्न तरह की सामाजिक अपराधों में कमी आएगी। इस अवसर पुलिस थाना मोहगांव के द्वारा जनसम्वाद कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारी व आमजन को बडा सम्मान के साथ बैठाकर स्लपाहार स्वपल्हार एवं चाय पानी आदि कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पुलिस के सहयोग से समाज में व्याप्त नशा खोरी- जुआ -, सट्टा- अंधविश्वास जैसे कुरितियों को समाप्त करने का प्रयास करने की बात कही गई।

Related posts

सीहोर पुलिस – मानव दुर्व्यापार के अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष जन जागरूकता अभियान “चेतना” के अंतर्गत महिला थाना ने शैक्षणिक संस्थान में मानव दुर्व्यापार के संबंध में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया।

Ravi Sahu

आसीवन के गुदड़ी बाबा के दयार में जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि ने चढ़ाई चादर मुल्क के लिए की दुआ

Ravi Sahu

माँ पिताम्बर नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बावजूद भी नही लोटाई जा रही हैं विद्याथियों की फीस

Ravi Sahu

सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें अधिकारी- कलेक्टर जन सेवा शिविरों में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ

Ravi Sahu

हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण।

Ravi Sahu

सर्राफ दंपति से हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment