Sudarshan Today
Other

पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां

शंकर सिंह सोलंकी (किल्लौद)

सुदर्शन टुडे संवाददाता

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंडवा जिले में पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए सामाजिक व्यवहार परिवर्तन आभियान के अंतर्गत स्पंदन समाज सेवा समिति व जी.आई.जेड. के सहयोग से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छैगांवमाखन के ग्राम सिर्रा में “पोषण उत्सव“ मनाया गया, जिसमें पोषण शिक्षा बैठक में हमारी स्वच्छ आदते के बारे में समुदाय के साथ बैठक रखी गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विष्णु प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा समुदाय के साथ आहार विविधता, परिवार का खान-पान तथा पुरुष सहभागिता व पोषण वाटिका और परम्परागत अनाज के महत्व पर विस्तारपूर्वक से चर्चा की गई। ’स्पंदन से न्यूट्रीशन लीड ट्रेनर कु. रोशनी झा ने सुपोषण के नारे एवं पोषण गीत के द्वारा सुपोषण के संदेश दिऐ गये। ब्लॉक परियोजना अधिकारी श्री नन्दराम चौहान द्वारा पोषण शिक्षा बैठकों के क्रम को समुदाय को समझाइश दी।

इसी प्रकार खंडवा ग्रामीण के सिहाड़ा सेक्टर के ग्राम सातवाड़ा एवं हरसूद परियोजना के ग्राम भवानिया में “पोषण पालकी“ निकाली गई। साथ ही सुपोषण के नारे के साथ रैली निकाली और गीत के माध्यम से हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। पुनासा परियोजना के ग्राम सरल्या में गांव के महिला-पुरूषों के साथ “दादी का चुल्हा (कुकिंग डेमो) का कार्यक्रम“ किया गया, जिसके दौरान आहार विविधता, परिवार का खान-पान तथा पुरुष सहभागिता व पोषणवाडी और परम्परागत अनाज पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

Related posts

गदनखेड़ा व दही चौकी चौराहों का निरीक्षण कर जिला अधिकारी ने यातायात व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Ravi Sahu

कड़ी सुरक्षा के बीच बंटी बोर्ड परीक्षाओं की गोपनिय सामग्री 97 केंद्रों पर 5 मार्च से शुरु होगी बोर्ड परीक्षाएं 

Ravi Sahu

जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

Ravi Sahu

मौतों के लिए ओर कोई नही बल्कि निगम और उनकी कंपनी जेएमसी जिम्मेदार

Ravi Sahu

बगड़ू क्षेत्र में 2 नाबालिग के साथ 11 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Ravi Sahu

मंडल उपाध्यक्ष आज्ञाराम बघेल ने ईगुई पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की

Ravi Sahu

Leave a Comment