Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

प्रशासन के द्वारा की गयी अवैध विस्फोटक जप्ती की कार्यवाही

शहडोल-जयसिंहनगर (रविप्रकाश शुक्ला) सुदर्शन टुडे

मध्यप्रदेश के हरदा जिले मे पटाखा फैक्ट्री मे विस्फोट के बाद हुए दर्दनाक हादसे के बाद से पुरे मध्यप्रदेश मे प्रशासन के द्वारा सभी मध्यप्रदेश के समस्त जिलो मे पटाखा कारोबारियों के गोदामों व स्टॉक रूम का बारीकी से जांच करके पटाखा के कारोबारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए इसी क्रम मे कल जयसिंहनगर थाना के पुलिस बल को मुखबिर से सूचना मिली की सुरेन्द्र सोनी निवासी वार्ड नम्बर 06 जयसिंहनगर के द्वारा रिहायसी, भीड़ भाड़ वाले इलाके मे बने अपने घर मे भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखा) बिक्री करने के लिए रखा हुआ है यदि इस जगह मे कोई भी अप्रिय घटना होंगी तो बहुत ही बड़ी मात्रा मे जन धन की हानि होंगी अगर अभी कार्यवाही की जाय तो भारी मात्रा मे पटाखा जप्त किया जा सकता है जिस पर एस.डी.एम मैडम व तहसीलदार साहब के निर्देश मे थाना प्रभारी एस.पी.चतुर्वेदी के नेतृत्व मे एक टीम वार्ड नम्बर 06 पहुंची एस.डी.एम.प्रगति वर्मा, तहसीलदार जयसिंहनगर दीपेंद्र सिंह तिवारी, थाना प्रभारी जयसिंहनगर एस.पी.चतुर्वेदी की उपस्थित मे पुलिस टीम के द्वारा सुरेंद्र सोनी के घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई वही जब आरोपी से इस सम्बन्ध मे सम्बंधित विस्फोटक का वैध दस्तावेज मागा गया लेकिन सुरेंद्र सोनी के पास इस सम्बन्ध मे कोई कागज मौजूद नहीं इस समस्त अवैध विस्फोटक को एस.डी.एम, तहसीलदार, व थाना प्रभारी, राजस्व निरीक्षक,पटवारी की उपस्थित मे इसकी जप्ती की कार्यवाही की गयी इस समस्त अवैध विस्फोटक की अनुमानित कीमत 1 लाख 55 हज़ार रूपये आकी गयी वही वही आरोपी के ऊपर धारा 286भादवि एवं 9बी(1)(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला कायम किया गया इस समस्त कार्यवाही मे एस.डी.एम जयसिंहनगर प्रगति वर्मा, तहसीलदार जयसिंहनगर दीपेंद्र सिंह तिवारी, थाना प्रभारी जयसिंहनगर एस.पी.चतुर्वेदी व उनकी पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही.

Related posts

पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवागंतुक जिलाधकारी को मोमेंटम और बुके सौंप किया भेंटवार्ता 

Ravi Sahu

शहरवासियों को विकास की चार सौगातें-विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया भूमिपूजन, लगभग सवा 2 करोड़ के विकास कार्यो की रखी गई आधार शिला किया भूमि पूजन

Ravi Sahu

पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती एवम दीपावली के अवसर पर आयोजित हुआ संगीत निशा कार्यक्रम।

Ravi Sahu

लू से बचाव के लिये सावधानी अपनाने की सलाह

Ravi Sahu

भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने लाड़ली बहनों के साथ की बैठक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में घर-घर जाकर किया जनसंपर्क  

Ravi Sahu

खरगोन जिले में अमानक स्तर का घी तैयार करने वाली फर्म के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Ravi Sahu

Leave a Comment