Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कक्षा बारहवीं की हिंदी की परीक्षा जिले भर में हुई शांतिपूर्ण संपन्न नहीं बना कोई नकल का प्रकरण

सुदर्शन टुडे गुना।

।12013 छात्रों में से 11682 रहे उपस्थित 331 छात्र नहीं पहुंचे परीक्षा देने।

कक्षा दस की तरह ही बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को कक्षा 12 का पहला पेपर शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। कुल 52 केंद्रों पर 12013 छात्रों में से 11682 उपस्थित रहे, 331 छात्र अनुपस्थित रहे। आज भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना। न ही किसी परीक्षा केंद्र पर नकल सामग्री मिली है। हां चांचौड़ा में फिर से कल जैसी समस्या आई। कक्षा 10 के पहले पेपर की तरह आज कक्षा 12 के पहले पेपर में भी छात्रों को परेशान होना पड़ा, दरअसल बच्चों के प्रवेश पत्र पर मॉडल स्कूल चांचौड़ा का पता बीनागंज आया है, इससे छात्र-छात्रा गफलत में रहें और कुछ देर तक परेशान भी हुए। क्योंकि मॉडल स्कूल बीनागंज में नहीं चांचौड़ा में स्थित है और छात्र प्रवेश पत्र में पता बीनागंज आने से परेशान हो रहे हैं। बीनागंज और चांचौड़ा के बीच की दूरी 5 किलोमीटर है। ऐसे में ऐन वक्त पर छात्रों को चांचौड़ा की तरफ भागना पड़ रहा है। इससे वे देरी से परीक्षा में शामिल हो पा रहे हैं। वहीं बताया गया है कि पहले मॉडल स्कूल बीनागंज में लगता था, इस कारण से मॉडल स्कूल का पता आज भी बीनागंज आ रहा है। परीक्षा देने जा रहे छात्र की बाइक टकराई, एक की मौत : आरोन क्षे9 के रामपुर में आज एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक छात्र सहित अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से आरोन अस्पताल में उपचार के बाद रैफर कर जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक से एक छात्र कन्या स्कूल आरोन में आज 12वीं की परीक्षा देने जा रहा था, इसी दौरान रामपुर गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक की मौके पर मौत होना बताया जा रहा है, जबकि छात्र सहित अन्य घायल हो गए।

Related posts

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा जलाएं जायेगी कंडे की होली

Ravi Sahu

युवा हल्ला बोल में एक स्वर में बोले युवा:- मप्र सरकार ने कई पीडिया बर्बाद की व्यापम 2 , बेरोजगारी , महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला प्रभावी मशाल जुलूस

asmitakushwaha

ग्राम बामनसुता से छोटा कठोडिया प्रधानमंत्री सड़क पूरी तरह से हुई खराब राहगीरों की हो रही है फजीहत*

Ravi Sahu

नारायणगंज नगर में टूटे कई दुकानों के ताले, पुलिस कि रात्रि गश्त पर सवाल

Ravi Sahu

कान्हा टायगर रिजर्व में तृतीय पक्षी सर्वेक्षण

asmitakushwaha

समाधान आपके द्वार एवं पुलिस विभाग का जन जाग्रति अभियान का संयुक्त शिविर पंधाना

Ravi Sahu

Leave a Comment