Sudarshan Today
rajgarh

ग्राम पंचायत तरेना के ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएँ समाप्त।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़ ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तरेना-86 जनपद पंचायत ब्यावरा के ग्राम रोजगार सहायक श्री लखनसिंह सौंधिया द्वारा सचिव की अनुपस्थिति में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत में ध्वाजरोहण सरपंच के स्थान पर अन्य व्यक्ति से कराते हुए सरपंच को अपने अधिकार से वंचित किये जाने संबंधी मामला जानकारी में आया। प्रकरण में ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण सरपंच के द्वारा किया जाना था, किन्तु रोजगार सहायक श्री लखनसिंह सौंधिया द्वारा शासन प्रावधानों के विरुद्ध अन्य व्यक्त्ति से ध्वजारोहण कराने के कारण रोजगार सहायक की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई हे।

Related posts

रुका पलायन समृद्धता की ओर बढ़ता किसान।मोहनपुरा, कुंडालिया से बड़ा सिंचाई का रकबा,किसान के घर बड़ी रोनक।48 हजार से सिंचाई का रकबा पहुंच 2 लाख 10 हजार हेक्टियर।

Ravi Sahu

प्रसूता को एंबुलेंस में बिठा कर भुल गए परिजन,दस दिन से अस्पताल में ही परिजनों की आस में मां और नवजात शिशु।

Ravi Sahu

बंध पड़े कामों को शुरू करने विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष व सरपंचों ने की कलेक्टर से मुलाकात।

Ravi Sahu

रबी वर्ष 2022-23 में चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन 28 तक

Ravi Sahu

ड्यूटी के लिए बाहर से आये बल मे से निरीक्षक मुंशीलाल पंवार हुए बेहोश, CPR देकर बचाई जान

Ravi Sahu

नगर को मिला मॅट पंप, अब सेप्टिक टेंको की सफाई होगी आसान।

Ravi Sahu

Leave a Comment