Sudarshan Today
rajgarh

रबी वर्ष 2022-23 में चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन 28 तक

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़ । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री हरीश मालवीय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24 ) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 06 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन किए जाएगे। गेंहू के 83 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, उन्हीं पंजीयन केन्द्रांे पर चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन किये जाएगे। पंजीयन सरकारी समितियों एवं स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्युटर से पंजीयन हेतु ॅॅॅण्डच्म्न्च्।त्श्र।छण्छप्ब्ण्प्छ लिंक पर जाकर निःशुल्क पंजीयन कर सकेगें। कियोस्क कॉमन सेंटर एवं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से 50 रुपये शुल्क के साथ अपना पंजीयन करा सकते है। जो किसान भाई गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों हेतु अपना पंजीयन कराना चाहते है, वह अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर जाकर गेंहू के साथ-साथ चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Related posts

13 मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

Ravi Sahu

खेल ग्राउंड का करेंगे विस्तार, ताकि यहां कि प्रतिभा निखर सके!मंत्री पंवार

Ravi Sahu

26 जून से खिलचीपुर में आयोजित होगी,पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा व दिव्य दरबार।

Ravi Sahu

साल का आखिरी दिन पर नहीं शुरू हो पाई उप मंडियां

Ravi Sahu

वित्तीय समावेशन शिविर बेकिंग सेवाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए

Ravi Sahu

वाल्मी से आए 91 सब इंजीनियर, डेम व प्रेशराइज्ड परियोजना के निर्माण से लेकर संचालन तक की प्रक्रिया को समझा।

Ravi Sahu

Leave a Comment