Sudarshan Today
Other

नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री पहुंचे खरगोन , जिले को दी करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री खरगोन

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार की कोई भी पुरानी योजना बंद नही होगी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने नवग्रह की नगरी खरगोन में पधारे ,प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया। नए मुख्यमंत्री ने नए साल के पहले दिन नवग्रह की नगरी में कदम रखते ही जनता का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री के स्वागत सत्कार के लिए हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक करीब 40 से अधिक स्वागत मंच बनाए गए थे, मुख्यमंत्री की z प्लस सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया।कलेक्टर कर्मवीर शर्मा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सभा स्थल के आम प्रवेश द्वार की ओर आए और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। मुख्यमंत्री की सभा में आने के लिए यात्री बसों और स्कूल वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। जिसमें आम जनता को लाया गया। सभा स्थल के सामने वाले हिस्से पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे । वीवीआईपी गेट के सामने हर कोई अंदर जाने के लिए मशक्कत एवं मिन्नते करते नजर आया लेकिन बिना पास वालों को पुलिस कर्मियों ने अंदर जाने नहीं दिया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। हेलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला खुली जीप में रवाना हुआ। सुरक्षा घेरे में मुख्यमंत्री खुली जीप से जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे, स्वागत मंच से मुख्यमंत्री पर लगातार फूल बरसाए जा रहे थे। अपने स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री भी अपने वाहन से जनता पर फूल बरसा रहे थे। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के अलावा पेंशनर्स एसोसिएशन, महिला मोर्चा ,नवग्रह मेला समिति, कमल सोशल ग्रुप और नगर पालिका परिषद द्वारा भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। पार्षदों के द्वारा बड़े फूलों की माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार की बेला को यहीं पर विराम दिया गया, इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे मंच पर पहुंचे ,मंच पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने नवग्रह मेले का भूमि पूजन किया, खरगोन जिले के इतिहास में पहली बार देखने में आया कि किसी मुख्यमंत्री ने नवग्रह मेले का भूमि पूजन किया है, भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री मंच पर आए और सबसे पहले जनता का अभिवादन किया, मंच पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह ,निर्मला भूरिया , नागर सिंह चौहान,बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ,इंदौर सांसद शंकर लालवानी, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ,धार सांसद छतर सिंह दरबार, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ,राजकुमार मेव,सचिन बिरला, छाया मौरे सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।अपने संबोधन में उन्होंने बालकृष्ण पाटीदार को अपना पर्यायवाची बताया ,सबसे पहले उन्होंने हाथ जोड़कर प्रणाम और नमस्कार किया ,इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर बैठे सभी जनप्रतिनिधि अलग-अलग भूमिका में होने के बाद भी सबका संकल्प एक ही है कि प्रधानमंत्री के लिए जान की बाजी लगा देंगे, उन्होंने कहा कि एमपी के मन में मोदी बसे हैं, मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि विकास के कार्यों को आगे बढ़ाना है, सरकार द्वारा कोई भी योजना बंद नहीं होगी सभी योजनाएं चलती रहेगी, निमाड़ के बारे में उन्होंने कहा कि विकास का पहिया बगैर निमाड़ के आगे नहीं बढ़ेगा प्रदेश की धुरी में किसी की सबसे अहम भूमिका है तो समूचे निमाड़ खरगोन खंडवा बुरहानपुर और बड़वानी की है ,उन्होंने अपने भाषण में शहीद चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह और क्रांतिकारियों के नाम का भी संबोधन किया और उन्हें याद किया ,मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने एक परिवार के हाथ में सत्ता सोपी ,उन्होंने सिर्फ राजा महाराजा धनी और संपन्न लोगों के लिए दरवाजा खोले, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब परिवार के व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनाया और वह थे अटल बिहारी वाजपेई, उन्होंने नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए कहा कि अब कृषि विद्यालय खोलने की जरूरत नहीं है ,प्रदेश में चलने वाले विश्वविद्यालय में ही कृषि की पढ़ाई चालू कर देंगे, जो बच्चा पढ़कर निकलेगा उसे उसकी क्षमता के मुताबिक उसे आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा ,उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं की समीक्षा अब संभाग लेवल पर ही की जाएगी ,इसमें ए सी एस,एडीजी सभी को दक्षता से काम करने का बोला गया है, गुना हादसे पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के हादसे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, सरकार कठोर कार्रवाई करेगी और सख्ती से निपटेगी ।उन्होंने नवग्रह मेले के विकास के लिए 24 करोड रुपए की सौगात देने की भी बात कही, अपने उद्बोधन में उन्होंने 15 से अधिक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की काबिलियत के दम पर ही तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है, 2024 के चुनाव में भी मोदी की तीसरी बार सरकार बनाने वाले हैं, यह उनकी आवाज और काम का जादू है ,उन्होंने वहां मौजूद हजारों की संख्या में मौजूद जनता को मुट्ठी बांधकर संकल्प भी दिलाया ,अपने उद्बोधन को विराम देने के बाद मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने संभागीय बैठक की समीक्षा की।

Related posts

सुख –दुख की परिकल्पना,,,,, रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम से।

Ravi Sahu

बिजहा में भाजपा शक्ति केंद्र बैठक आयोजित कर बूथ के कार्यकताओं को सक्रिय किया गया 

Ravi Sahu

किस्को में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, बीडीओ सह सीओ बैठक में रहे अनुपस्थित

Ravi Sahu

विधायक श्रीमति झूमा सोलंकी झिरन्या पवार के यहां शौक व्यक्त किया एवं पटेल के यहां शादी समारोह में पहुंची

Ravi Sahu

सिकमी खोटनामा पंजीयन के लिये 500 के स्टाम्प की अनिवार्यता नहीं

Ravi Sahu

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ 3 दिसंबर को होगी मतगणना

Ravi Sahu

Leave a Comment