Sudarshan Today
Other

मां नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा विशाल भंडारा में उमड़ा जनसैलाब

सुदर्शन टुडे- रामकुमार विश्वकर्मा

गोटेगांव- गोटेगांव समीपवर्ती नर्मदा तट मुआरघाट से दुभाघाट तक मां नर्मदाजी की पंचकोशी परिक्रमा एवं विशाल भंडारे का आयोजन 24 दिसंबर दिन रविवार को किया गया। यात्रा में जनसैलाब उमड़ा गौरतलब है कि मां नर्मदाजी की पंचकोशी परिक्रमा का आयोजन विगत वर्षों से समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करते आ रहे हैं 24 दिसंबर रविवार को प्रातः 9 बजे आयोजित मां नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुजन नर्मदातट मुआर घाट तक आने जाने हेतु स्वयं के वाहनों से बड़ी संख्या में पहुंचे पंचकोशी परिक्रमा कर रहे धर्मानुरागी बंधुओं को नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित लखनलाल जी द्वारा पूजन अर्चन कराकर जाने के उपरांत सभी भक्तों के द्वारा नमामि देवी नर्मदे हर का जयघोष करके यात्रा शुरू कर भक्तिभाव श्रद्धा के साथ मां नर्मदाजी के जयघोष करते हुए। यात्रा वापिसी पर सभी लोग उस पार से नाव से इस पार आकर जगतजननी माता नर्मदाजी का पूजन अर्चन हवन पंडित लखन लाल उपम्मन द्वारा कराये जाने के तत्पश्चात बताया कि सच्चे मन से मां नर्मदा मैया जी की परिक्रमा करने वाले को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। पंचकोसी परिक्रमा समिति सदस्यों एवं शैलू नेमा के सहयोगियों द्वारा भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था की गई मातारानी का भंडारा ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य बनाया यात्रा में समिति द्वारा सुबह चाय नास्ता के साथ यात्रियों की विदाई की जिसके बाद यात्रा पूर्व होने के बाद मुआर घाट नर्मदा तट पर विशाल भंडारे का आयोजन समिति द्वारा कराया गया था । परिक्रमावासियों एवं नर्मदा तट पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पिछले वर्ष पंचकोसी परिक्रमा के दौरान दुभा वरपटी मैं केवल एक ही नाव की व्यवस्था होने के कारण श्रद्धालु बंधुओं को इस पार उस पार जाने आने में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा था परिक्रमावासियों वासियों की सुरक्षा की दृष्टि से समिति ने बरपटी घाट पर नाव चालक से बात कर नाव की व्यवस्था कराई जिससे सभी की यात्रा का सकुशल मंगलमय होई । प्रशासन भी चाक-चौबंद रहा पंचकोशी यात्रा के दौरान नर्मदातट पर थाना स्टाफ एवं नगरपालिका स्टाफ सहयोग सराहनीय रहा। मातृशक्ति व छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ परिक्रमा में भक्तिभाव श्रद्धापूर्वक उत्साहपूर्वक धर्म लाभ उठाकर अपना मानव जीवन धन्य बनाया।

नाव की व्यवस्था पचकोशी परिक्रमावासी की यात्रा सम्पन्न

मुआर घाट के अलावा अन्य धाटो पर पुलिस के जवानों तैनात रहे। यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को एक से दूसरे घाट ले जाने के लिए नाव व्यवस्था पर्याप्त रही। घाट पर कॉफी भीड़भाड़ देखी गई जिससे नाव की व्यवस्था होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा । भीड़ अधिक होने से घाट ठेकेदार ने सभी श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक नाव से पार करया। सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए नावों में क्षमता से अधिक श्रद्धालु नहीं बैठाएं गए ।कई शहरों से आए से आए श्रद्धालु पंचकोशी यात्रा में गोटेगांव शहर एवं आप पास के क्षेत्र के साथ साथ अन्य शहरों से भक्त भी यात्रा में शामिल हुए नरसिंहपुर जबलपुर से भी श्रद्धालु शामिल हुए। मां नर्मदा पंचकोशी समिति, मोनू भैया मित्र मंडली सहित ग्रामीणो ने यात्रियों का हार्दिक वंदन अभिनदंन किया एवं सभी भक्तजनों से समिति ने साफ सफाई की व्यवस्था घाट पर रखी गई। और सभी पंच कोशी यात्रा यात्रियों को भोजन प्रसादी कराकर स्वागत किया गया।विशाल भंडारे का हुआ आयोजन नर्मदा तट मुआर घाट पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ इस भंडारे मां नर्मदा की पंचकोशी परिक्रमा से लौटे भक्तों ने परिक्रमा पूरी कर प्रसादी ग्रह कर भंडारे का आनंद उठाया भंडारा कार्यक्रम रविवार शाम 6:00 बजे तक लगातार जारी रहा भंडारे में नेमा स्वीट का विशेष योगदान रहा।

Related posts

बड़ा हादसा टला, मेले में झूला टूटने से करीब डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल

Ravi Sahu

जबेरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी

Ravi Sahu

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयास से साई नगर शिर्डी,- कालका सु फास्ट का मिला स्टापेज़..

Ravi Sahu

महिलाओं को मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत किया जागरूक

Ravi Sahu

चार दिवसीय सांस्कृतिक कला प्रशिक्षण वर्ग का पीथमपुर में शुभारंभ

Ravi Sahu

नर्मदा नदी घाट पर दो सगी बहने नदी में डूबी एक की मौत एक लापता

Ravi Sahu

Leave a Comment