Sudarshan Today
Other

बड़ा हादसा टला, मेले में झूला टूटने से करीब डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल

लुकमान खत्री

खरगोन जिले के नगर गोगावां में इन दिनों जगदंबा माता मेला चल रहा है जिसका दूसरे सप्ताह का मंगलवार हॉट बाजार मेले में लगा। जहां बच्चो बड़ो को रिझाने के मिक्की माउस , जम्पिंग के साथ झूले भी आएं हुए है। जिसमे से एक बड़ा झूला दोपहर में अचानक चलते चलते गिर गया। झूला गिरते ही झूला संचालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में करीब देड़ दर्जन लोगो को हल्की फुल्की छोटे आई है । जिस समय यह घटना घटी उस वक्त झूले में अधिकांश बच्चे बैठे हुए थे। इस हादसे में ज्यादा किसी को चोटे तो नही आई परंतु झूले की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। झूले की दुर्दशा पर नज़र डालें तो वह अधिकतर स्थान पर सड़ा गला सा नज़र आ रहा था। झूले के कमजोर हिस्से लोड नही संभाल सके और वहा लगी डोलिया जमीन पर लटक गई । इसमे कोई जन हानि तो नही हुई परंतु घायल हुए लोगो मे बच्चे अधिक है जिनमे हल्की फुल्की चोटे आई है वही एक दो बच्चो के हाथ पैर फेक्चर होने की बात भी सामने आई है। बहरहाल मेले में झूले लगाने से पूर्व उनकी गुणवत्ता की जांच नही कि गई। यह किसकी लापरवाही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा यदि इसमे कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कोन होता। बहरहाल भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न घटे इस लिए झूले संचालकों एवं मेला समितियो द्वारा इस पर गौर करने की आवश्यकता है। वही गुणवत्ता हीन झूले एवं इस प्रकार के कोई भी जैसे जम्पिंग, मिक्की माउस, राउंड झूले, नाव वाले झूलो पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में होने वाली इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके?

Related posts

विद्युत तारों में शार्ट सर्किट से बनवार की ऊर्जा वन नर्सरी में लगी आग

Ravi Sahu

महात्मा गांधी की स्मृति में हुई सर्वधर्म प्रार्थना

Ravi Sahu

अतिरिक्त मतदान दलों का प्रशिक्षण 22 मार्च को

Ravi Sahu

सेंवड़ा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी घोषित हुए संजय दुबे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌,पी,हेड ठेकेदार पर मेहरबान नगर परिषद

Ravi Sahu

करोड़ों का पत्थर खोद ले गए अवैध लीज धारक नहीं हो रही कार्रवाई

Ravi Sahu

Leave a Comment