Sudarshan Today
Other

अटल विहारी बाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन के रूप मे मनाया

शासकीय माह वि. ईसागढ़ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिन को सुशासन दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियोऔर स्टाफ द्वारा शपथ ली गई कि जिसमे डॉ दीपा बर्मा,डॉ जेपी सिंह,डॉ आशीष कुमार सिंह. रवि राजकुमार रचना और समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा.शपथ का वाचन डॉ जवाहर टैगोर ने किया.मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ कि प्रदेश में सुशासन को उच्च मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी,सहभागी, जनकल्याण केंद्रीय तथा जवाबदेही बनाने के लिए हर समय प्रयास करता रहूंगा/ रहूंगी प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर पर रहूंगा.डॉ जवाहर टैगोर ने अपने विचार रखे भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला.ओर उनके द्वारा किया गया कार्य भारत के लिए सदैव हितकारी है . अटल विहारी वाजपेयी जी एक महान कवि, लेखक, एक राज नेता भी थे. जीवन भर अविवाहित रहे ओर अपना जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया. प्रधानमंत्री काल मे कई बड़े बड़े फैसला भी लिए.. उनके जीवन संघर्ष को भारत के हर नागरिक याद रखेगा.ऐसे महान राजनेता को जन्म दिन कि बहुत बहुत बधाई प्रेषित की.कार्यक्रम मे समस्त स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे .

Related posts

नगर पालिका खुरई के अधिकारि , कर्मचारि व सदस्यों की मानवीय पहल, गौशाला के लिए खरीद रहे भूसा-चारा

Ravi Sahu

खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Ravi Sahu

2 दिन बाद भी अतिक्रमण हटाने नींद से नहीं जागा जिला प्रशासन….

Ravi Sahu

श्रीरामनवमीं पर भव्य शोभायात्रा आज

Ravi Sahu

बच्चो के अस्वस्थ होने पर चिकित्सक से सलाह लें दागना कुप्रथा रोकने हेतु लगाई महिलाओं ने चौपाल बच्चो को न दागने महिलाओं ने ली शपथ शहडोल। जिले में दागना कुप्रथा रोकने हेतु कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिले में दागना कुप्रथा रोकने हेतु महिलाएं को चौपाल लगाकर और दीवार लेखन कर जागरूक किया जा रहा है । गुरुवार को जिले के ग्राम पंचायत मैकी, रसमोहनी, झगरहा सहित अन्य ग्राम पंचायतो में आयोजित चौपाल के दौरान मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को समझाइए दी जा रही है कि बच्चों को दागना कानूनन अपराध है, बच्चों को दागने पर संबंधितों के विरूद्ध 1 लाख रूपये का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है, यादि कोई बच्चा बीमार होता है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और डॉक्टर की सलाह से उपचार कराएं। मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि छोटे बच्चों को निमोनिया होने पर दागे नही न ही किसी के बहकावे में आकर दागे, दागने से बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है। दागना कुप्रथा रोकने हेतु चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के दौरान महिलाओं को बच्चों को न दागने हेतु शपथ भी दिलाई गई।

Ravi Sahu

नगर परिषद मे मुख्यमंत्री कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ब वितरण किए लोन स्वीक्रती पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment