Sudarshan Today
Other

सरकारी बैनर पोस्टर के ऊपर लगा आजसू पार्टी का पोस्टर हटा

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

बीस सूत्री सदस्य अख़्तर अंसारी द्वारा मामला उठाने के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान

लोहरदगा जिला अंतर्गत कूटमु फेंकवा टोली किस्को लोहरदगा मुख्य सड़क के किनारे में लोहरदगा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगा सरकारी बैनर पोस्टर के ऊपर आजसू पार्टी के अनुषंगिक इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ का पोस्टर चिपका दिया गया। जिसमें अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी को झारखंड के लोहरदगा बॉक्साइट नगरी में 6 दिसंबर को पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया गया है। जबकि सरकारी होल्डिंग बोर्ड में झारखंड सरकार की ओर से 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक चलाया जा रहा आपकी योजना, आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार प्रसार को लेकर जानकारी एवं पिछला कार्यक्रम की उपलब्धियां गिनाई गई है। जहां उक्त सरकारी बोर्ड पर सरकारी बैनर पोस्टर पर आजसू पार्टी के अनुषंगिक इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ का पोस्टर लगा दिया गया। जिसकी जानकारी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह सदर प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्य अख्तर अंसारी को मिलने के पश्चात मामले को लेकर लोहरदगा जिला अनुमंडल पदाधिकारी, सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी औऱ अंचल अधिकारी को मामले की अवगत कराते हुए आजसू पार्टी का सरकारी होल्डिंग स्टैंड से पोस्टर को हटाने की मांग की गई। इसके बाद जनसंपर्क विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त आजसू पार्टी का पोस्ट को हटाया गया। ताकि सरकार की ओर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार हो सके। मौके पर अख्तर अंसारी ने कहा कि कल 5 दिसंबर को जोरी के सहेदा गांव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के प्रचार प्रसार को लेकर पोस्टर लगा है। लेकिन सरकारी पोस्ट के ऊपर पार्टी का पोस्टर लगाना सरासर गलत है।

Related posts

ठाकुर देवेश्वरसिंह न्याय गारंटी अभियान में मध्यप्रदेश में शीर्ष पर

Ravi Sahu

आबकारी पुलिस ने पकड़ी 170 लीटर अवैध कच्ची शराब अवैध कारोबारियों में मजा हड़कंप

Ravi Sahu

माता की आरती कर बांटा गया सुहाग की सामग्री प्रतिदिन गरबे आयोजित होगे

Ravi Sahu

आबकारी विभाग थांदला द्वारा राजापुरा मोहल्ले में 15000/- रुपये की अवैध शराब जप्त की गई

Ravi Sahu

आपसी कहासुनी के चलते दो युवकों में हुआ खूनी संघर्ष, एक घायल, सदर रिफर

asmitakushwaha

बंदरों के हमले से युवक घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment