Sudarshan Today
Other

माता की आरती कर बांटा गया सुहाग की सामग्री प्रतिदिन गरबे आयोजित होगे

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

जुलवानिया–शक्ति के पर्व नवरात्रि में मां की आराधना के लिए नगर के पंडाल से चुके हैं नगर के मां दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर,श्री राम मंदिर, छोटी खरगोन रोड,गायत्री कॉलोनी, सहित नगर के अनेक स्थानों पर माता की प्राण प्रतिष्ठा की गई है मां दुर्गा मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन रात्रि में मां की विशेष आरती एवं प्रसादी का वितरण किया जा रहा है आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल सीताराम साहू रुखडिया जी वर्मा ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे माता जी की विशेष आरती की जा रही है प्रथम दिवस में ग्राम के सरपंच श्रीमती सुनीता सुखलाल आमले ने उतारी मंदिर में सुहाग की सामग्री का वितरण श्रीमती हेमा संदीप साहू द्वारा सुहागन महिलाओं को टिकी , मंगलसूत्र, चुड़ी सहित अनेक सामग्रियों का वितरण किया गया मंदिर को विद्युत लड़ी एवं आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया है प्रतिदिन गरबा टीमों द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में पंच कुंडी यज्ञ प्रातः 6:00 बजे से किया जा रहा है जिसमें नगर के श्रद्धालु पहुंचकर विश्व शांति एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए आहुतियां प्रदान कर रहे हैं महा अष्टमी पर डांस अकादमी द्वारा होगा कार्यक्रम दुर्गा मंदिर समिति के कार्यक्रम संयोजक अखिलेश साहू कालुराम जायसवाल ने बताया कि विगत 33 वर्षों से लगातार दुर्गा मंदिर प्रांगण पर अष्टमी महोत्सव मनाया जाता है इस वर्ष सिद्धिविनायक डांस अकैडमी मुंबई द्वारा 22 अक्टूबर को रात्रि 9:00 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे वहीं 20 अक्टूबर को मातृ शक्तियों के लिए ओपन गरबा का कार्यक्रम रहेगा जिसमें पुरस्कार भी वितरण किए जाएंगे।

Related posts

विकास के नाम पर शासकीय अव्यवस्था बनी, ग्रामीणों के लिए दुर्घटना का मार्ग,,,,

Ravi Sahu

खरगोन में शांतिपूर्ण मतदान होंते ही जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस

Ravi Sahu

क्या भगवान हमारे द्वारा चढ़ाया गया भोग खाते हैं ?,,,,,,रवींद्र सिंह (मंजू सर )मैहर की कलम से।

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मैहर महाकौशल प्रांत नगर मैहर कि बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

खनूजा कॉलोनी में दो दिवसीय गरबे की धूम

Ravi Sahu

नगर पालिका अमले ने नदी से किये पानी के पम्प जप्त

Ravi Sahu

Leave a Comment