Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

15 स्वर्ण 12 रजत 2 कांस्य के साथ मदन महल बंगाली कालीबाड़ी मार्शल आर्ट एकेडमी ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया

राजेंद्र खरे कटनी

जबलपुर : मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी व जबलपुर ताइक्वांडो यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ओपन अंतर शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुई सम्पन्न,आयोजक समिति सचिव जयराज चौधरी ने बताया कि मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी एवं जबलपुर ताइक्वांडो यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में ओपन अंतर शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन श्री जानकी रमण महाविद्यालय में किया गया जिसके पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मिलन मुखर्जी अध्यक्ष मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन वरिष्ठ अतिथि के रुप में अध्यक्ष नेमा समाज जबलपुर राकेश नेमा, आंचल विकलांग पुनर्वास केंद्र जबलपुर संस्थापक राजेन्द्र नेमा, पूर्व प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय जोत्सना मुखर्जी, मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव राजकुमार यादव, थाना प्रभारी गोराबाजार लवकेश उपाध्याय, संस्थापक स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस मयंक साहू,संत अलॉयसियस महाविद्यालय जबलपुर वरिष्ट खेल शिक्षक हरीश दुबे , वरिष्ठ शिक्षक अनुराग श्रीवास्तव मंचासीन रहे । मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्रमश: जयराज चौधरी, शिवानी बेन,मास्टर हरिशंकर अहिरवार, अजय ठाकुर, मोहित यादव, मानवराज यादव ने फूल-मालाएं पहनाकर किया वहीं प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाए रेफरी शिवानी बेन, जयराज चौधरी, मास्टर हरिशंकर अहिरवार, अंशिता रॉय, मोहित यादव,सावन बर्मन, अजय ठाकुर आस्था बर्मन को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन के अध्यक्ष मिलन मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मार्शल आर्ट ताइक्वांडो खेल विधा के माध्यम से बालक बालिका अपने आप सशक्त बना रहे हैं जिससे वह अपना शाररिक विकास के साथ मानसिक विकास कर रहे हैं । ओपन अंतर शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जबलपुर शहर के आदित्य कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोपालबाग दमोहनाका जबलपुर, मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला, आंचल विकलांग पुनर्वास केंद्र विजयनगर,माउंट लिट्रा,एमजीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल जबलपुर , सेंट जोसव कांवेंट स्कूल जबलपुर, लिटिल चैम्प हायर सेकंडरी स्कूल खजरी जबलपुर,एसबीडीजे गुरुकुल स्कूल धनवंतरी नगर, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल जबलपुर, महर्षि विधामंदिर, प्रेमनगर बंगाली कालीबाड़ी मार्शल आर्ट एकेडमी, पैराडाइज पब्लिक स्कूल जबलपुर,ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी गढ़ा,मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी बिलहरी एवं अन्य ताइक्वांडो एकेडमी से 115 खिलाड़ियों ने अपने आयु व वजन वर्ग में क्योरिगी ,पउमसए, किकिंग, प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वियो को हराकर ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया । पदक विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है – मानवी यादव, कृतिका खियानी, मानवराज यादव, ऋषि ठाकरे, आकृति सिंह भदौरिया, काव्य गुप्ता,मोहिनी बघेल,प्राची राजपूत , अभिषेक पटेल,जय बघेल,अमिष्का रॉय, अंशिता रॉय,जसमीत कौर,जसप्रीत कौर,वैष्णवी उपाध्याय, प्रियांशी उपाध्याय,कार्तिक पटेल,अपूर्व पटेल,श्लोक तिवारी,काव्य गुप्ता , , शौर्य प्रताप भगत,श्लोक त्रिपाठी,अराध्य सोनी, । कार्यक्रम में अतिथियों का आभार जबलपुर ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव जयराज चौधरी ने किया ।

Related posts

महिलाओं ने रखा हरतालिका तीज का व्रत, माता गौरी व भगवान शिव को सौभाग्य के लिए मनाएंगी

Ravi Sahu

नारायणगंज नगर में बेधड़क दौड़ रहे ओवरलोड सवारी वाहन , पुलिस प्रशासन खामोश

Ravi Sahu

भाजपा मंडल चावरपाठा के ग्राम डोभी में मनाई गई दीन दयाल जयंती

Ravi Sahu

मील का पत्थर साबित होगी लाडली लक्ष्मी योजना दो।   

asmitakushwaha

*शहपुरा नगर मे हो रही चोरी का आरोपी चोरी के सामान के साथ पुलिस गिरफ्त मे*

Ravi Sahu

सरकारी जमीनें बेचने वाले सराफा एसोसिएशन का अध्यक्ष कृष्णमुरारी अग्रवाल पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

Ravi Sahu

Leave a Comment