Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

यूटीएस आँन मोबाइल ऐप यात्रियों के बीच हुआ लोकप्रिय।

सुदर्शन टुडे गुना

।। 25 दिनों में निवासी हजार दो सौ अट्ठाइस यात्रियों नें किया यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग।।

रेलवे को रुपये 17,60,645/- का राजस्व प्राप्त हुआ।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया के निर्देशन में यूटीएस मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए मंडल में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेल यात्रियों द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के उपयोग का काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई।भोपाल रेल मंडल में पिछले 25 दिनों (दिनांक 01 से 25 नवम्बर तक) 89228 यात्रियों ने यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को 17,60,645/- का राजस्व प्राप्त हुआ।भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।

*मोबाइल ऐप का विवरण:-*

1- गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर ” यूटीएस ” नाम से ऐप उपलब्ध है।

2- उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।

3- ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।

*मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें:-*

1- टिकिट बुक करने हेतु लाॅगिन करें ।

2- लाॅगिन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।

3- मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें।

4- टिकिट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।

5- वर्तमान में आर-वालेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है।

6- आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा न्यून्तम रुपये 100/- तथा अधिकतम रुपये 9500/- तक रुपये 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें।

*मोबाइल ऐप के लाभ:-*

1- आपका मोबाइल ही आपका टिकट है।

2- मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।

3- त्वरित टिकिट बुक करें।

4- लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें।

5- प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 कि.मी. के दायरे में टिकिट बुक किये जा सकते हैं ।

6- पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकिट बुक करें।

*मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं:-*

1- अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग ।

2- सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण करें।

3- पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं।

4- आर-वालेट की शेष रकम चेक करें।

5- आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें।

6- आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।

7- बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करें।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।

Related posts

साथ ही अभिमन्यु के कटआउट के साथ एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जा कर स्टाफ एवं आम जनता के द्वारा अभिमन्यु के साथ सेल्फी ली गई।

Ravi Sahu

टूटी पड़ी नाली की जालियां, वाहन चालक परेशान

asmitakushwaha

लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, सिलवानी से उदयपुरा का सड़क संपर्क टूटा,

Ravi Sahu

जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हजारों बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम को लेकर छात्रों में सुबह से ही उत्साह का माहौल था

asmitakushwaha

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

राजधानी भोपाल के ग्राम नरेला शंकरी स्थित राजपूत भवन में एक सभा आयोजित की गई

Ravi Sahu

Leave a Comment