Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, सिलवानी से उदयपुरा का सड़क संपर्क टूटा,

संवाददाता।। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी ।। बुधवार- गुरुवार की देर रात्रि से लगातार हो रही बारिष से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया बल्कि खेतो में बनी धान की क्यारियो में पानी भरा जाने से किसानो को राहत मिली। देर रात से बारिष होने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो कि गुरुवार को भी दिन भर जारी रहा। रुक कर झमाझम बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हुआ ।लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए वरदान सावित हो रही है। करीब एक पखवाड़े से बारिश ना होने से किसानो के द्वारा खेतो में बनी क्यारियो में रोपे गई धान की पौध सूखने की कगार पर आती जा रही थी। धान की पौधे को सूखने से बचाने के लिए किसान अनेको जतन कर रहे थे। वोरवेल के पानी से क्यारियो को भरा जा रहा था। लेकिन यह प्रयास नाकाफी हो रहे थे। परंतु देर रात से लगातार हो रही बारिश से धान की क्यारियां पानी से भरा गई।क्यारियों में पानी भरा जाने से किसानो ने राहत की सांस ली।उदयपुरा का सड़क संपर्क टूटाः-झमाझम हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर बने हुए है। लगातार बारिष से सिलवानी का उदयपुरा से सड़क संपर्क गुरुवार को दोपहर के समय टूट गया है। इस मार्ग पर स्थित तेंदोनी नदी उफान पर होने से पुल पर करीब 3 फिट पानी आ गया। पुल पर पानी आ जाने से यातायात बंद हो गया। सड़क संपर्क टूट जाने से उदयपुरा, गाडरवारा,प्रतापगढ़ आदि स्थानो के लिए जाने वाले नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुल पर पानी आ जाने से आवागमन बंद हो गया। जिससे सड़क के दोनो तरफ वाहनो की कतार लग गई। हालांकि बाद में यातायात बहाल हो गया। मौसम विभाग के द्वारी अभी कुछ दिन तक लगातार झमाझम बारिश की संभावना व्यक्त की जा

Related posts

खरगोन एमपीयूडीसी के कार्यपालन यंत्री बैठक से नदारत और सीएम हेल्पलाईन के जवाब नहीं देने पर जारी होगा नोटिस

Ravi Sahu

शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करे सभी स्वास्थ्य अधिकारी- क्षेत्रीय संचालक डॉ0 प्रमोद कुमार पाठक क्षेत्रीय संचालक ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

*एसडीएम ने यमुना नदी किनारे बसे गांवों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत प्रारंभ

Ravi Sahu

हिंदू अगर समर्थ होगा तो निश्चित रूप से भारत देश समर्थ शक्तिशाली बनेगा

Ravi Sahu

काला पानी कहे जाने वाले क्षेत्र में रामपाल सिंह ने विकास की गंगा बहाई है: सांसद रमाकांत भार्गव

Ravi Sahu

Leave a Comment