Sudarshan Today
DAMOH

वन विभाग कर्मियों ने दो चोरों को हथनी के जंगल में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा

संवाददाता रानू जावेद खान जवेरा दमोह

19 अक्टूबर 23 को बीट हथनी में वन स्टाफ ने गस्त के दौरान 2 अज्ञात लोगों को बीट हथनी में लगे लोहे के एंगल पोल को तोड़ते हुए रंगे हाथ पकड़ा,वन विभाग से मिली।जानकारी के अनुसार चोरी को पकड़ने के बाद उनसे वन स्टाफ ने पूछताछ की तेंदूखेड़ा निवासी बताया गया.साथ ही उन्होंने बताया की लोहे के एंगल पोल चोरी करने के उद्देश से तोड़ रहे थे,जिनको जाकर हम बेचते थे चोरी की पुष्टि होने पर दोनों चोरों को शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचने तथा चोरी करने के आरोपी को थाना नोहटा सुपुर्द किया मामला पंजीबद्ध कराया गया.चोरों को पुलिस में सुपुर्द किया,कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक हथनी,बीट गार्ड हथनी सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे। इनका कहना थाना नोहटा प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपी बख्तू रैकवार एवं कुल्ला उर्फ रामकुमार रैकवार निवासी तेंदूखेड़ा के हथनी बीट में वन विभाग के फेंसिंग में लगे लोहे के एंगल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए है.10 एंगल भी जप्त किए गए हैं जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Related posts

महान सूफ़ी हज़रत बशीरुल औलिया को की उर्स की महफ़िल सजी ख़ानक़ाहे आलिया बशिरिया मुर्शिद मैदान में चली सूफी महफिल।

Ravi Sahu

जबेरा जनपद शिक्षा केंद्र में 178 केंद्रो पर आयोजित हुई नवभारत साक्षरता अभियान के तहत परीक्षा

Ravi Sahu

गुरू दर्शन के लिए भयंकर दर्द के साथ सोनगिरी से पथरिया पहुंचे थे आचार्य विनम्र सागर जी

Ravi Sahu

दमोह लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बाद जनता को मिला तीसरा विकल्प

Ravi Sahu

रजपुरा थाना की सादपुर चौकी क्षेत्र में मिला शव

Ravi Sahu

अपनों की परीक्षा विपत्ति काल में होती है कौन अपना है कौन पराया ,अपना तो बस मुरली वाला ही है – जया देवी द्विवेदी

Ravi Sahu

Leave a Comment