Sudarshan Today
khargon

चुनावों के बीच अवैध हथियारों की बड़ी खैप तस्करी से पहले चढ़ी पुलिस के हत्थे दो अलग- अलग कार्रवाई में 23 पिस्टलें बरामद, दो गिरफ्तार, दो फरार

लुकमान खत्री

खरगोन पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में कार्रवाई कर दो हथियार तस्करो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 23 अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जबकि दो आरोपी फरार है। बुधवार शाम करीब 7 बजे कंट्रोल रुम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गोगावां थानाक्षेत्र में अवैध हथियार बिक्री की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर मौके पर टीम भेजी गई। दो सिकलीगर अपाचे मोटर साइकल से गढ़ी मेन रोड तरफ ग्राम दसनावल पर पहुंचे थे। यहां पुलिस ने उन्हें रोका जिस पर बाईक क्रमांक एमपी 10 झेड बी 4630 पर सवार निर्मलसिंह पिता अमृतसिंह सिकलीकर निवासी ग्राम पाचोरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर को पकड़ा गया, जबकि बाईक पर सवार दूसरा व्यक्ति भाग निकला। निर्मल ने बताया कि भागने वाले युवक का नाम उपकार पिता वीरपालसिंह निवासी सिंगनुर है। निर्मलसिंह की तलाशी लेने पर उसके पास से 18 नग अवैध पिस्टल मिले। इसी तरह 16 अक्टूबर को दसनावल फाटा के पास एक कार में सवार सिकलीगर तनमनसिंह निवासी सिगनुर को 5 देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। यह पिस्टल वह बडवानी जिले के मंगल सिंह निवासी उपडीखोदरी पलसूद को बेचने जा रहा था। एसपी ने बताया अवैध हथियार मामले में कि गई कार्रवाई में उपकार सिंह और मंगल सिंह फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related posts

शांति विकास की पहली आवश्यकता- मुख्यमंत्री श्री चौहान खरगौन निमाड़ का गौरव, नवग्रह मंदिर कॉरिडोर का होगा विकास

Ravi Sahu

विद्यार्थियों व स्टाफ ने सशक्त और मजबूत लोकतंत्र बनाने की ली शपथ

Ravi Sahu

उपलब्ध संसाधनों से बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास

Ravi Sahu

पीजी कॉलेज में विद्यर्थियों ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर प्रधानमंत्री के उदबोधन को सुना

Ravi Sahu

खरगोन जिले के सोमाखेड़ी मामले में ज्ञापन देने आए प्रतिनिधियों के साथ जिला व पुलिस प्रशासन ने की बैठक

Ravi Sahu

खरगोन जिला मुख्यालय में निजी डॉक्टरों ने निःशुल्क की सोनोग्राफी

Ravi Sahu

Leave a Comment