Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

विद्यार्थियों व स्टाफ ने सशक्त और मजबूत लोकतंत्र बनाने की ली शपथ

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

लालू जामलकर खरगोन

खरगोन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त संस्थाओं एवं महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पीजी कॉलेज में स्वीप गतिविधि का शुभारंभ कर शपथ विधि समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.आरएस देवड़ा के निर्देशन में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. महेश चंद्र गुप्ता ने महाविद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट एवं महाविद्यालयीन स्टाफ को शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ. गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता मिलने के बाद वर्ष 1951 में निर्वाचन आयोग का गठन हुआ और संविधान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को मतदान करने का अधिकार दिया गया। इसी अधिनियम में आदर्श आचार संहिता वर्णित है। मतदान हमारा कर्तव्य ही नहीं अधिकार भी है हमें इस पर्व को बड़े ही अनुशासन व आदर के साथ मनाना चाहिए। इससे देश व हमारा भविष्य तय होता है इसलिए कभी भी प्रलोभन लेकर धन, मदिरा आदि लेकर हमें मतदान नहीं करना चाहिए। बल्कि ’’जो करे राष्ट्र का उत्थान उन्हीं को करें हम मतदान’’ की थीम को ध्यान में रखते हुए मतदान करना चाहिए। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू एवं एनसीसी के छात्रों ने भी शपथ ली। डॉ. रविन्द्र बर्वे ने कहा कि बहुत से विद्यार्थी नव मतदाता होंगे जिन्हें चुनाव की पूर्ण प्रक्रिया का ज्ञान कर ही मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो. संदीप बिरला ने स्वीप गतिविधियों के तहत की जाने वाली समस्त गतिविधियों को विस्तार से बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नारे भी लगाए। शपथ गतिविधि समारोह में डॉ. गणेश पाटिल एवं प्रो. संजय कोचक, बैग के सदस्य प्रो. मध्यप्रदेश सिंह, प्रो. गोविन्द मेहरा, एनसीसी छात्रों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का आभार डॉ. ओएस मेहता ने व्यक्त किया।

Related posts

सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा में गांधी जयंती का आयोजन

Ravi Sahu

चालक के साथ गए युवक की संदिग्धावस्था में हुई मौत

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

थांदला तहसील में 311 सरपंच के उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 325 पंच निर्विरोध चुने गए

Ravi Sahu

मुहिम,नजूल की जमीन पर कब्जा:जनसेवा अस्पताल सहित नजूल भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित कर लगाए लाल क्रास

asmitakushwaha

चांचौड़ा के ग्राम पंचायत मुरेला एवं कालापीपल में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment