Sudarshan Today
khargon

पीजी कॉलेज में विद्यर्थियों ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर प्रधानमंत्री के उदबोधन को सुना

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन पीजी कॉलेज खरगोन में नेहरू युवा केंद्र व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गत दिवस 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सभी ने सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र खरगोन की युवा अधिकारी पूनम कुमारी ने की। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो युवा वर्ग भारत को विकसित बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। विशेष अतिथि विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र डॉ.शैल जोशी ने कहा कि अगर भारत को विश्व गुरु बनना है तो उसमें युवाओं की भूमिका अहम है। युवा वर्ग अपने अमूल्य योगदान से भारत को विश्व गुरु बना सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. सुरेश अवासे ने कहा कि भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा सेल व युवा नीति गठन करने की घोषणा की है। जिससे युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार दोनों प्राप्त हो सके। राष्ट्रीय कैडेट कोर प्रभारी प्रो. गिरीश शिव ने युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक योगेश चौहान ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टॉप सहित महाविद्यालय के खेल एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवक सावन धनगर, संवेदना पंढाणे, पूजा सोलंकी, श्रेया सेन वैष्णवी गुप्ता, हर्षित बदनावरे, रुचिका पाटीदार, साक्षी पाटीदार हर्ष राठौर, गौतम भालसे, रितिक नागराज एनसीसी कैडेट शिवम पटेल मनीष परमार एवं टीम, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नंदिनी बालके, अभिषेक राठौड़, इनेश कामते, गोलू किराडे, मंडल अध्यक्ष रितेश कर्मा चेतन राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

Related posts

खरगोन जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही में मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Ravi Sahu

मुख्यमन्त्री जनसेवा अभियान के नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने की गूगल मीट दिए निर्देश

Ravi Sahu

हाई स्कूल चैनपुर में एकीकृत साला होने के कारण 1 से 5 तक 6 से 10 तक मैं अ

asmitakushwaha

वीर बाल दिवस मनाया बच्चों को बताया साहिबजादों का इतिहास

Ravi Sahu

खरगोन/ म.प्र. राज्यस्तरीय नेटबॉल स्पर्धा के लिए प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल बोरावां के 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है

Ravi Sahu

खरगोन जिले के दो व्यक्तियों को बंध पत्र भरने व दो पर जिला बदर की कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment