Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मां रतनगढ़ मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक अभी से तैयारी शुरू करने के भी निर्देश

 संवाददाता. आर. एस.शर्मा

दतिया // दीपावली की दूज पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां रतनगढ़ मैंले* के आयोजन की तैयारी एवं व्यवस्था के संबंध में *कलेक्टर संदीप मांकिन एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा* ने व्यवस्थाओं की संबंध में आज समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। *lमां रतनगढ़ मंदिर प्रांगण में आज आयोजित बैठक* में *जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, एसडीएम सेवढ़ा प्रतिज्ञा शर्मा जिला पंचायत के एसीईओ धनंजय मिश्रा,एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी, कलेक्टर स्टेनो श्रीनाथ* सहित संबंधित विभागों के जिला एवं अनुविभाग स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे। *Iकलेक्टर संदीप माकिन* ने मां रतनगढ़ मेले की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित *विभागों के अधिकारियों को सौंपै गए कार्य एवं दायित्वों की समीक्षा करते* हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि मेले की अभी से तैयारी शुरू कर दें जिससे समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर कर ली जाए। *Iकलेक्टर ने कहा कि दीपावली दूज पर लगने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में* श्रद्धालु निजी वाहनों से आते हैं अतः ग्वालियर बैहेट सै, डबरा एवं भिंड तथा जालौन, उरई आदि से *आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग स्थान पर* व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पार्किंग स्थलों पर प्रकाश समुचित व्यवस्था के साथ साइन बोर्डभी लगाए जाएं और *ड्रॉपहंज भी बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि मेले में ट्रैक्टर ट्रॉली से आने पर* पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।Iलोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु पानी के टैंकरों की व्यवस्था में टोटी के साथ करने के *निर्देश दिए उन्होंने रतनगढ़ मेले में पहुंचने वाले पहुंच मार्गों की मरम्मत करने* कि संबंधित विभागों एवं निर्माण एजेंसियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने *मेला परिसर में अस्थाई चिकित्सा कैंप कै विशेष प्रबंध करने के मुख्य चिकित्सा* एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश। *Iकलेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष* ध्यान रखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति निर्धारित दर पर प्रसाद के रूप में शुद्ध बेसन के लड्डू विक्रेए की व्यवस्था करें ।उन्होंने नदी में नावो के साथ होमगार्ड तैराक की *व्यवस्था रखने के लिए होमगार्ड के जिला सेनानी* को निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि मेले में व्यवस्था की संबंध में किसी भी अधिकारी को परेशानी और *समस्या आने पर एसडीएम सेवढ़ा से समन्वय* कर अपने स्तर पर निराकरण की कार्रवाई भी करेगे। बैठक में *पुलिस अधीक्षक ने मेले की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा ll*

Related posts

जिला मुख्यालय डिण्डौरी नगर में पेयजल का पीएचई विभाग द्वारा किया गया गुणवत्ता परीक्षण

Ravi Sahu

बबीना क्षेत्र में डिग्री कॉलेज एवं बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा- यशपाल सिंह यादव

sapnarajput

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में आबकारी विभाग का विशेष अभियान 15 प्रकरण पंजीबद्ध 2 लाख 12 हजार 800 रूपये की मदिरा एवं लाहान जप्त

Ravi Sahu

श्रेया चौरसिया विभाग में प्रथम, प्रान्त स्तरीय संस्कृति महोत्सव में चयन।

Ravi Sahu

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत

Ravi Sahu

रोजगार सहायक पर पीएम आवास न देने का आरोप

Ravi Sahu

Leave a Comment