Sudarshan Today
MANDLA

टूरिस्ट मोटल तिंदनी का हुआ डेढ़ साल बाद पुन: शुभारंभ पर्यटकों को मिलेगी अच्छी सुविधाएं क्षेत्र में हर्ष

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। गुरूवार को मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की जिला ईकाई मण्डला के टूरिस्ट मोटल तिंदनी का पुन: शुभारंभ किया गया। विगत डेढ़ साल से जिला मुख्यालय की यह महत्वपूर्ण होटल तमाम कारणों के चलते बंद पड़ी थी। मामला न्यायालय में भी चला। जहां से जनहित याचिकाकर्ता समाजसेवी शैलेष दुबे को सफलता मिली और बैठक के निर्णय उपरांंत होटल को पुन: आरंभ करने का प्रस्ताव पारित हुआ। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक केएल पटैल ने विधिवत विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए टूरिस्ट मोटल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री पटैल ने कहा कि अब इस होटल को आधुनिकीकरण की ओर ले जाएगे। यहां पर सुविधाओं का विस्तार करेंगे और पर्यटकों के लिए खासे ऑफर निकाले जाएगे। इस अवसर पर प्रबंधक एमके नायक ने बताया कि होटल पहले की तरह आरंभ की गई है। लग्जरी कमरे के साथ रेस्टोरेंट की व्यवस्था यहां पर है पर्यटकों के लिए विशेष ऑफर निकाले गए हैं। होटल में रूकने के लिए ऑनलाईन बुकिंग भी की जा सकती है। होटल के आरंभ होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा ने कहा कि मण्डला से कान्हा नेशनल पार्क के बीच में यह एक मात्र होटल है जिसमें पर्यटक रूका करते थे वहीं छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रांतो से आने वाले पर्यटक होटल के बंद होने से निराश हो चले थे आज इसका शुभारंभ हुआ है। यह क्षेत्रवासियों के लिए सुखद है। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, राजेन्द्र बंजारा, दीपक रजक, लेखापाल मिथलेश तिवारी, प्रबंधक आरएस खान, असर खान, अजय ठाकुर, बंटी गुप्ता, प्रदीप शिवहरे, आनंद राय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

हमीरा सिंह कोर्राम का बीमारी के चलते निधन

Ravi Sahu

हर दिन हादसे की बनी रहती है आशंका बम्हनी बंजर नगर में बेधड़क दौड़ने वाले डोलोमाइट व रेत के ओवरलोड वाहनों पर नहीं लग रहा अंकुश

Ravi Sahu

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाईजरी

Ravi Sahu

माईक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

Ravi Sahu

संसदीय क्षेत्र मंडला में कुल 72.84 प्रतिशत हुआ मतदान 15 लाख 30 हजार 861 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

Ravi Sahu

रपटाघाट में मनाया गया दीपोत्सव 11 हजार दीपों से सजाई गई राम मंदिर की आकृति

Ravi Sahu

Leave a Comment