Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बिजली समस्या को लेकर किसान संघ ने सोपा ज्ञापन।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी 

प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप। मुख्य मंत्री का पुतला फूंका किया विरोध सिलवानी।। नगर के बजरंग चौराहे पर राष्ट्रीय मजदूर महासंघ ने एक आमसभा रखी गई जहा किसान संघ के वक्ताओं ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर बरसे कहा की सीएम द्वारा किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है।ना बिजली दी जा रही न ही मूंग खरीदी की है।उस के किसानों का रुपया किसानी के खाते में नही डाला जा रहा है।,ऐसी आपदा में किसान परेशान है पर मुख्य मंत्री घोषणा में लगे हुए है। वही किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला जलाकर विरोध किया। किसानों ने आम सभा के बाद सिलवानी तहसीलदार को एक ज्ञापन सौपा जहा उल्लेख किया गया की।12 घंटे बिजली पर्याप्त मात्रा में मिले एव बोल्टेज दिया जाए,पावर हाउस पर बोल्टेज की क्षमाता बढ़ाई जाए, धनगवा पर 5 केवी पर ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका उसे तत्काल रखवाए जाए।समस्त मैदानी क्षेत्र में अटल ज्योति में भ्रष्टाचार हुआ हैं।उसकी जांच की जावे एव गांव खेतो की अटल ज्योति अलग की जावे, कोराना काल में बिजली बिल नही दिए गए जो की बढ़ाकर दिए है उनको 70 परसेंट कम करके वसूली की जावे, कई वेयर हाउस पर मूंग खरीदी की गई है। जहा आज तक किसान के पैसे नही आए है पूरे व्याज सहित पैसे दिए जाए या किसान की मूंग वापिस की जावे। गौ वंश दर दर भटक रहा है अधिकारी उस को लेकर कठोर और कदम उठाए जिस से फसल बच सके। देवरी तहसीलदार द्वारा किसान की पत्नी को धमकाया गया तहसीलदार की एफआईआर की जावे।।किसान संघ के प्रदेश पदाधिकारी मनमोहन सिंह,राष्टीय मजदूर महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र रघुवंशी, भरत पटेल,कृष्ण कुमार,भूपेंद्र पटेल,आदि किसान मौजूद रहे।

Related posts

ईद पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की सुबह से मस्जिदों में अदा की नमाज 

Ravi Sahu

हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण।

Ravi Sahu

जैन मिलन शाखा पथरिया की मार्षिक बैठक संम्पन

Ravi Sahu

आज 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी जी मंडला में मां नर्मदा एवं चौगान की मढिया का करेंगी पूजन, रामनगर में आमसभा को करेंगी संबोधित

Ravi Sahu

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन से एनएमओपीएस के कर्मचारियों ने मुलाकत कर 2004 से बंद पुरानी पेंशन वरिष्ठता के साथ लागू को लेकर ज्ञापन सौंपा 

Ravi Sahu

पंचायत मंत्री द्वारा जल प्रदाय योजना के रथ को हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

Leave a Comment