Sudarshan Today
rajgarh

राशन दुकान का स्थान परिवर्तन कराने उपभोक्ता पहुंचे कलेक्ट्रेट।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

खाद विभाग को सौंपा ज्ञापन बोले, 10 किलोमीटर दूर हो गई साहब दुकान।

राजगढ। जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रोस्या गांव के दो दर्जन से भी अधिक उपभोक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने खाद्य विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उन्हें पहले समिति की एक दुकान से राशन प्राप्त होता था। जो कि गांव से भले ही दूर थी पर वहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क मौजूद थी। जिससे राशन लेकर आने में कोई तकलीफ नहीं होती थी। लेकिन हाल ही में शासन की हर ग्राम पंचायत में राशन दुकान खोलने की जो योजना शुरू हुई है। उस के माध्यम से रोशिया गांव को रोज्यां की दुकान में जोड़ दिया गया। क्योंकि यह गांव उसी पंचायत का गांव है। लेकिन इस गांव की दूरी ग्रामीणों द्वारा करीब 10 किलोमीटर बताई गई जो कि कच्ची सड़क के माध्यम से वहां तक पहुंचाती है। ऐसे में बारिश के दिनों में कच्ची सड़क होने से राशन लेकर आने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। यही कारण है कि उन्होंने अपने राशन का आवंटन गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्व सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान गोरखपुर या गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामपुरिया गांव में आवंटन भिजवाने की मांग की है।जिससे उन्हें समय पर राशन मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालो में बालू सिंह दांगी, गुरु प्रसाद, पवन ,जीतमल, कमल, दौलत राम ,लक्ष्मी नारायण, चंपालाल, राम नारायण, राजेश ,लखन वर्मा, जगदीश, मांगीलाल आदि उपभोक्ता शामिल थे।

Related posts

ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पवार का अभिनंदन,,

Ravi Sahu

भोपाल में आयोजित दिव्यांग सम्मान समारोह में सम्मानित हुए राजगढ़ के राजेश वर्मा

Ravi Sahu

गौरवशाली रहा भारत का अतीत, इस पर हम सबको गर्व दिशा बोध शिविर के द्वितीय दिवस में छात्रों ने भारत के गौरवशाली इतिहास को जाना

Ravi Sahu

नगर पालिका ने क्रय की अपनी जेसीबी।अब किराए की जेसीबी से नहीं अपनी निजी JCB से होंगे नगर पालिका के सारे काम।

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में अजमीढ़ जयंती के अवसर पर निकाला गया भव्य चल समारोह

Ravi Sahu

एजे पावर को हराकर सीएसके ने जीता फाइनल मैच।

Ravi Sahu

Leave a Comment