Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन

तीन सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण कराये जाने की मांग की

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर
सीहोर। सोमवार को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि नवीन नियमित शिक्षक संवर्ग एवं अन्य कर्मचारी संवर्ग की प्रदेश स्तरीय मांगो के अविलंब निराकरण शीघ्र कराये जाने मांग की गई। जिसमें कहा गया कि 30 से 38 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत सहायक शिक्षक , शिक्षक , प्रधान अध्यापक , व्याख्याता , प्राचार्य तथा सहायक संचालक / उपसंचालक को योग्यता तथा प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड कर उच्च पदनाम दिया जावे । 2005 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी राष्ट्रीय पेंशन योजना एनपीएस प्रदेश के लिए अनिवार्य नहीं थी फिर भी तत्कालीन राज्य सरकार ने नयी पेंशन योजना प्रारम्भ की । यह योजना कर्मचारियों को सामजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल सिद्ध हो रही है जिससे नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समूचे कर्मचारी जगत में असुरक्षा , भय एवं अत्यंत अवसाद की स्थिति निर्मित हो रही है इन परिस्थितियों में कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी प्रभावित हो रही। मांग की गई है कि नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समस्त कर्मचारियों की वरिष्ठता को यथावत नियुक्ति दिनांक से मानते हुए पुरानी पेंशन योजना ओपीएस अविलम्ब लागू की जावे जैसा की राजस्थान सरकार व अन्य सरकारे करने जा रही है । केंद्र के समान यथावत वेतन, गृह भाड़ा भत्ता के साथ ही पात्रताधारी गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए नवीन शिक्षक संवर्ग की (शिक्षा विभाग में) रोकी गयी क्रमोन्नति आदेश शीघ्र पारित किये जावे। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह मुक्तावत ने मांग पत्र का वाचन करते हुए कहा कि यह मांग पूर्णत: अनार्थिक वित्तरहित है। गृह विभाग सफलतापूर्वक इसे अपने पुलिस विभाग में लागू कर चुका हैं। जबकि प्रारंभ से स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय विभाग के शिक्षक संवर्ग हेतु हमारा संगठन अनेक वर्षों से माननीयों से निवेदन कर रहा है मुख्यमंत्री जी दो – दो बार इस आशय की घोषणा भी कर चुके है, परन्तु अभी तक निराशा ही हाथ लगी है, जिसके कारण नियमित शिक्षक संवर्ग में आक्रोश असहनीय हो चूका है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह मुक्तावत, डॉ. विनय सिंह चौहान, आशीष तिवारी, सूरज सिंह वर्मा, रूप सिंह वर्मा, गोपालदास अग्रवाल, किशन लाल, दीपक मालवीय, दीप सिंह राठौर, दीपेंद्र सिंह, सतीश गौर, जागेश्वर भगत आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

नगर रात 9 बजे से सुबह 10 बजे तक रहा कोहरे का आंगोश में

Ravi Sahu

कॉलेज में बढ़ रही अनियमितताएं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

तहसील राघौगढ़ के ग्रामों में किया गया संयुक्‍त चौपाल का आयोजन

Ravi Sahu

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत कांकडी के ग्राम सापटी में श्री गोपचोहन जी महाराज के मंदिर प्रांगण में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह

Ravi Sahu

रेत के अवैध उत्खनन से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का हाल बेहाल , खौफजदा रहते हैं लोग

Ravi Sahu

ठकुरपुरा में कलारी को लेकर विरोध, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं से लेकर बच्चों ने किया विरोध लगाया चक्काजाम, प्रशासन ने हटवाई कलारी

asmitakushwaha

Leave a Comment