Sudarshan Today
BADNAWAR

विश्व आदिवासी दिवस पर भील सेना ने रैली निकाली

बदनावर। भील सेना व जयस ने आज यहां विश्व आदिवासी दिवस मनाया। चल समारोह आंबापाडा से शुरू होकर कालाभाटा, जेल रोड, बकरा बाजार, मंडी बायपास होते हुए आंबेडकर चौराहे पर बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके जवाहर मार्ग, सभामंच चौराहा से इंदिरा गार्डन स्थित नए बस स्टैंड पर पहुंचा। जहां राणा पूंजा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य वक्ता नंदराम भूरिया मांगलिया थे। वक्ताओं ने आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों, उनके मौलिक कर्तव्य, वर्तमान शिक्षा प्रणाली, बेरोजगारी मुद्दों पर विचार व्यक्ति किए। साथ ही 9 अगस्त को अपने अपने गांव में पौधरोपण करने का संकल्प लिया। ताकि भविष्य में पर्यावरण को बचाया जा सके। कार्यक्रम में राकेश मुनिया, भेरूलाल डावर, सुखराम देवड़ा, श्याम मकवाना, राजेश राज वसुनिया, राजकुमार चौहान, मदन निनामा, कैलाश भूरिया, अर्जुन मुनिया, मोनू पारगी, संजय मुनिया, अंबाराम बिलवाल कंकराज, अरविंद राठौड़, रामू निंदवानिया, करण बारदेव, गणपत मसार, गोवर्धन ओसारी, मुन्नालाल निनामा, राकेश दिया, धर्मेंद्र कटारिया, महेंद्र कटारिया, भागीरथ कतीजा, हीरालाल देवड़ा, संतोष देवड़ा, रूपसिंह वसुनिया समेत कई पदाधिकारी व ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ता अपनी परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए। संचालन भील सेना तहसील अध्यक्ष भेरूलाल वसुनिया ने किया। आभार राकेश मुनिया ने माना।

Related posts

राजपूत समाज की बैठक संपन्न हुई कई युवाओं को दिए दायित्व

Ravi Sahu

पांच लाख 51हजार से होगा बजरंगबली भगवान का श्रंगार  

Ravi Sahu

बोर्ड की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये कशिश यादव 

Ravi Sahu

सुसज्जित रथ पर सवार होकर निकले भगवान शंकर ओम नमः शिवाय के जाप से गूंज उठे शिवालय

Ravi Sahu

नशा मुक्त होगा बदनावर विधानसभा क्षेत्र नाना जाट एवं टीम ने की प्रेस वार्ता

Ravi Sahu

जीएसटी से व्यापारी महंगाई से आम जनता एमएसपी लागू न करने से किसान परेशान: विधायक शेखावत लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment