Sudarshan Today
JHANSHI

राजकीय संग्रहालय में आयोजित सप्तरंग कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

डॉ. संदीप सरावगी ने विजेताओं को विनर ट्रॉफी देकर किया सम्मानित शुगफ्ता डांस क्लासेज के बच्चों ने भी दिखाया अपना हुनर

झांसी। क्रोचेट म्यूजिक कंपनी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संग्रहालय में सप्तरंग अब झांसी दिखाएगा अपना हुनर कार्यक्रम में झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी, धर्मपत्नी सपना सरावगी, विशिष्ट अतिथि डॉ. मोनिका गोस्वामी ज्यूरी की भूमिका निभा रहे (वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार) डॉक्टर पवन गुप्ता ‘तूफान’, (संगीत अध्यापिका) वीणा झा, (अंतर्राष्ट्रीय कथक आर्टिस्ट) शगुफ्ता खान द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी, धर्मपत्नी सपना सरावगी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़ों ने नृत्य, गायन एवं कविता सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का ध्यान एवं जूरी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप मे अंतर्राष्ट्रीय कथक आर्टिस्ट शगुफ्ता खान रही उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं ज्यूरी के अंतिम निर्णय के अनुसार विजेताओं को डॉ. संदीप सरावगी ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष निवेदन पर लखनऊ से झांसी पधारी हुई दूरदर्शन एवं आकाशवाणी गायिका डॉ. जया श्रीवास्तव साथ में आई हुई शहर जावेद फारूखी ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि बच्चों में सदैव ईश्वर का वास होता है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। आगे बढ़ने का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जा सकता है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। संघर्ष सेवा समिति ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य करती है जो भविष्य में देश की सेवा कर सकें। कार्यक्रम में क्रोचेट म्यूजिक प्रस्तुत सप्तरंग प्रतियोगिता में कविता प्रथम अंकिता सेठ, द्वितीय निकिता,सीनियर डांस केटेगरी प्रथम मोनिका पटेरिया,द्वितीय दिव्यांशी सिंह,तृतीय ओजस्वनी अग्रवाल,गायन प्रतियोगिता सीनियर, प्रथम हेमंत पांडेय, द्वितीय सुरेंद्र सिंह तृतीय गरिमा सोनी, जूनियर गायन प्रतियोगिता में प्रथम अमुख पस्तोर द्वितीय गायू गर्ग, तृतीय निलब्जो घोष जूनियर कैटेगरी में प्रथम आरोही सोनी द्वितीय हर्षाली तिवारी तृतीय आरना और कृपा विजयी रहे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आर्या प्रबुद्ध ,यसवी खरे तरुन साहू , अंजलि चौधरी , शिवानी शाक्य, जी विजयी का योगदान रह। इस अवसर पर अशोक रायकवार (जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी), नीरज सिहोतिये (सभासद कैंट) त्रिलोक कटारिया, राजीव सिंह रजक, लखन लाल सक्सेना मीना मसीह, हाजरा रब, नीलू रायकवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन रिया झा द्वारा एवं आभार आयोजक डॉ. रविकांत एवं डॉ. आर्य प्रबुद्ध ने व्यक्त किया।

Related posts

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शगुफ्ता डांस स्टूडियो द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया

Ravi Sahu

हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु विश्व हिंदू महासंघ निकालेगा श्री राम राज्य संकल्प रथ यात्रा

Ravi Sahu

वंदे भारत जैसी ट्रेनों की परिचालन से बुंदेलखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- डॉक्टर संदीप

Ravi Sahu

मण्डलीय ट्रायल बालिका अंडर-19 खो खो 13 को बरुआसागर मे

Ravi Sahu

युवा समाजसेवी ललित सिंह नलवंशी भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

उत्तर प्रदेश सब जूनियर खो खो टीम मे हुआ झाँसी की महक एवं करन का चयन

Ravi Sahu

Leave a Comment