Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नगर पालिका अतिक्रमण मुहिम से असंतुष्ट व्यापारी और विधायक की आनंदेश्वर मंदिर में हुई बैठक  

  संवाददाता आनंद राठौर

बड़वाह नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर शुक्रवार को आनंदेश्वर मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में विधायक सचिन बिरला,नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष महात्मा गांधी मार्ग के व्यापारी और पार्षदगण उपस्थित थे।बैठक में व्यापारियों में अतिक्रमण हटाओ मुहिम में पक्षपात और मनमानी आदि की शिकायत की और कहा कि बारिश के मौसम में दुकानों के छज्जे नहीं हटाए जाएं,अतिक्रमण हटाने के पूर्व संबंधित दुकानदार को नोटिस दिया जाए।दुकानों के सामने ठेले वालों को हटाया जाए।अतिक्रमण हटाते समय नगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार नहीं किया जाए और दुकानदार को अपनी बात रखने का मौका दिया जाए।एमजी रोड के दोनों ओर नालियो का निर्माण कराया जा रहा है।नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहाकि हमारे द्वारा नगर पालिका कि सीमा मे ही एमजी रोड के दोनों ओर नालियो का निर्माण कराया जा रहा है।किसी भी दुकानदार व व्यापारी कि प्रतिष्ठान को नही तोड़ने का नगर पालिका का कोई उदेश्य है।क्योकि नगर को साफ सवच्छ बनाने मे सभी को एक होना पड़ेगा ना कि किसी से भेदभाव करना है।अधिकांश नागरिकों का कहना है कि नजूल के नक्शे से करेगे हमारे द्वारा कोई नजूल के नक्शे से कार्य नही किया जा रहा था लेकिन कुछ व्यापारियो ने अपने निजी स्वार्थ के कारण हमे राजस्व कि मद्द लेना पड़ी थी।गुरुवार को भी नपा के पार्षदगण व जनप्रतिनिधियो के साथ व्यापारियो कि प्रतिष्ठानो पर जाकर मिले ओर उन्होने भी हर संभव इस कार्य मे मद्द करने कि बात कही।व्यापारियो कि प्रतिष्ठानो तीज त्योहारो पर दुकाने किराये पर दी जाती है।

 

विधायक सचिन बिरला नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहाकि कुछ व्यापारियो कि प्रतिष्ठानो तीज त्योहारो पर दुकाने किराये पर दी जाती है।उनके ही द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम मे बाधा बन रहे है।आज कुछ व्यापारियो कि प्रतिष्ठानो के कारण ही एमजी रोड से बड़े वाहन नही गुजर पाते है।एमजी रोड से निजी विधालय बस न्यायालय राजस्व विभाग सीआईएसएफ वन मण्डल केंद्रीय विधालय जैन तीर्थ स्थल सिद्धवरकूट डोलारी आश्रम शासकीय विधालय मठ मंदिर तक जाने का मार्ग है।लेकिन कुछ व्यापारियो कि हटधर्मिता के कारण अतिक्रमण हटाओ मुहिम में बेवजह विरोध किया जा रहा है|जल्द ही हाथ ठेले व्यापारियो को भी सुनिसचित जगह पर स्थान दिया जाएगा।

 

*दुकानों के सामने जगह निकालने के लिए सहयोग करें*

 

विधायक सचिन बिरला ने कहा कि किसी भी दुकानदार की दुकान नहीं तोड़ी जाएगी।लेकिन महात्मा गांधी रोड पर सुगम यातायात तथा दुकानदार ग्राहकों की वाहन पार्किंग सुविधा के लिए अपनी दुकानों के सामने जगह निकालने के लिए सहयोग करें।इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष राजेश जायसवाल पार्षद रजनी भण्डारी सुनील चौधरी विजय सोनी नरसिंग सुरागे रूपसिंह रावत नगर मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमरमहामंत्री निखलेश खंडेलवाल सहित एमजी रोड के व्यापारीगण उपस्थित थे।

Related posts

दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी, आधा-आधा बांट लिया था माल

Ravi Sahu

जिले में बांस शिल्पकला तथा बांस उत्पादन को दिया जाए बढ़ावा- अध्यक्ष श्री पिरौनिया मप्र बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री पिरौनिया की अध्यक्षता में वन विभाग की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की लोकसभा चुनाव में जिले के कई बूथ कांग्रेस मुक्त हो जायेंगे – प्रीतम सिंह

Ravi Sahu

इकाई पथरिया द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम कर नवीन कार्यकारणी घोषणा

Ravi Sahu

(व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा ने एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन किया)

Ravi Sahu

नव निर्वाचित युवा जनप्रतिनिधि बनाएंगे गांव का मास्टर प्लान

Ravi Sahu

Leave a Comment