Sudarshan Today
pathriyaमध्य प्रदेश

गौरव पटेल के नेतृत्व में जनसंवेदना एवं परिवर्तन यात्रा आज से प्रारम्भ

 पथरिया

जनसंवेदना एवं परिवर्तन यात्रा का प्रारंभ आज से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह गौरव पटेल के नेतृत्व में 23 जून शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है जो पथरिया विधानसभा के बटियागढ़ ब्लॉक के महुआखेडा से प्रारंभ होकर 3 जुलाई को सीतानगर के मढकोले धाम में समाप्त होगी बता दें कि इस 10 दिवसीय 151 किलोमीटर की पैदल यात्रा में उनके मित्रमंडल सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहने वाली है इस यात्रा को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर है उक्त 151 की इस पैदल यात्रा में करीब रात्रि विश्राम व भोजन व्यवस्था भी सम्मिलित रहेगी 10 दिनों में यह जनसंवेदना एवं परिवर्तन यात्रा करीब 65 गांव के ग्रामीणों से संपर्क व उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल कराने का प्रयास भी किया जाएगा। बता दें कि इसके पूर्व भी वे युवा बेरोजगारों व किसानों के लिए कई यात्राएं व आंदोलन कर चुके हैं उन्होंने सोनार कोपरा नदी नर्मदा से लिंक कराने के लिए भी एक बाइक रैली पथरिया से बरभान तक ले गए थे जिस के संबंध में एक फाइल तैयार कर प्रदेश स्तर के अधिकारियों व मंत्रियों को सौंपकर इसकी मांग उठा चुके हैं फिलहाल इस जनसंवेदना एवं परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य निम्न बिंदुओं पर आधारित बताया जा रहा है जिनमें से निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं

1.बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करायेंगे ताकि जैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी हम मांग रखेंगे कि स्थानीय उद्योंगो में कम से कम 70% स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाये,2.प्रत्येक गाँव की प्रमुख सार्वजनिक समस्याओं का हल करने का प्रयास,3.नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाना जिसके अंतर्गत कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रूपये प्रति माह तथा गैस सिलेंडर केवल 500 रूपये में दिया जायेगा,4.अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग के भाईयों के लिये पट्टे दिलवाने की मांग उठाना एवं उन्हे मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विस्तृत रूप रेखा तैयार करना,5.जूड़ी नदी को पंचम नगर बांध से जोड़ने की मांग रखना,6.खिलाड़ियों के लिये खखेल मैदान उपलब्ध करवाना,7.नल-जल योजना से वंचित ग्रामों को सर्वे करके नवीन नल-जल योजना से जोड़ना एवं पुरानी खराब पड़ी नल-जल योजना के सुधार कार्य करवाना,8.पात्र हितग्राहियों को राशन पर्ची एवं पेंशन प्रकरण को सुनकर उन्हें मौके पर त्वरित हल करना ,9.महिला स्व सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित कर संसाधान उपलब्ध करवाना 10.किसानों की प्रमुख समस्यायें जैसे खाद, बीज, बिजली, कपिलधारा कूप आदि समस्याओं का निराकरण करना,11.सीतानगर परियोजना से वंचित ग्रामों को जोड़ने की मांग उठाना ।12.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा अपने वचन पत्र में सम्मिलित विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुँचाना,13.बटियागढ़ को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग रखना 14.पथरिया विधानसभा के धार्मिक स्थलों का दौरा करके उनके विकास की रूपरेखा तैयार करना ।15 पथरिया विधानसभा की खराब सड़को की नवीनी करण की मांग रखना।उक्त जनसंवेदना एवं परिवर्तन यात्रा के संबंध में कांग्रेस नेता गौरव पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से पथरिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों की प्रमुख समस्या को क़रीब से जानने की मन में इच्छा थी इसलिए अगले 11 दिन पैदल यात्रा के माध्यम से लगभग 65 गाँव का दौरा करूँगा जिसमें लगभग 151 किलोमीटर की दूरी तय करूँगा एवं पथरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनके दुःख दर्द तथा प्रमुख समस्याएं जानने का प्रयास करूँगा और यथासंभव निराकरण का प्रयास भी करूँगा।

Related posts

बिलवानी में दूसरी बार लगाया गया जन सेवा अभियान शिविर

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा सीट जहां सबसे रोचक था मुकाबला, यहां इस बार दोनो दिग्गज महिला प्रत्याशियो में से एक को चौंका सकता है जनता का फैसला

Ravi Sahu

एड्स पखवाड़ा के तहत आयोजित किये जा रहे जागरूक कार्यक्रम

Ravi Sahu

राजगढ़ जिले की सभी विधानसभा से कौन कितने वोट से है आगे, जाने सबसे तेज नतीजे

Ravi Sahu

दशहरा मैदान पर अतिक्रमण, रोड़ पर जलाया रावण।

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर 

Ravi Sahu

Leave a Comment