Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भीकनगांव विधानसभा सीट जहां सबसे रोचक था मुकाबला, यहां इस बार दोनो दिग्गज महिला प्रत्याशियो में से एक को चौंका सकता है जनता का फैसला

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या।भीकनगांव विधानसभा सीट इस बार कांटे की टक्कर थी इस सीट को कांग्रेस की झूमा सोलंकी का गड़ माना जाता है इस बार भाजपा ने यहां नंदा ब्रह्माने को उम्मीदवार बनाया था उनको भी क्षेत्र की दिग्गज महिला के रूप माना जाता है झूमा सोलंकी और नंदा ब्रह्माने जी के बीच 2013 में भी रोचक मुकाबला हुआ था।इस बार भी दोनो महिलाओं में कांटे की टक्कर दिखाई दी थी भाजपा कांग्रेस दोनो खेमे में गुट बाजी थी लेकिन दोनो पार्टियों में से कोई नाराज नेता खुलकर सामने नही आया और इस बार गुट बाजी का किसी मतदाता पर इसका कोई खासा असर नहीं दिखा इसके बावजूद दोनो ही महिलाए अपने जनसंपर्क में जोर सौर से लगी हुई थी वही कांग्रेस की वर्तमान विधायक झूमा सोलंकी को दस वर्षो में विधान सभा का हर क्षेत्र का अनुभव है हर गांव कस्बों के चप्पे चप्पे से वाकिफ हैं उन्होंने जनता के बीच अच्छी पकड़ बनाई हुई है इस बार भाजपा की प्रत्याशी नंदा ब्रह्माने को भी क्षेत्र की लाडली बहना एवं नहर सैनिकों का आशीर्वाद मिल गया तो वह भी जीत के ज्यादा दूर नहीं बात करे निर्दलीय प्रत्याशियों की तो शुरुआत में अपना दम दिखाया लेकिन चुनाव के दो रोज पहले किसी का दम दिखा न किसी मतदाताओं में किसी का नाम लिया निर्दलीय प्रत्याशी को वोट तो मिलेगा लेकिन उम्मीद से बहुत कम इस बार मतदाताओं ने साइलेंट वोट किया और वोट प्रतिशत भी बड़ा अब 3 दिसंबर को पता चलेगा इसका फायदा मौजूदा विधायक को होता है या भाजपा प्रत्याशी को चुनाव परिणाम घोषित को चार रोज और बचे है इससे पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं में घमासान मचा हुआ था एक दूसरे को आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे लेकिन अब मामला कुछ ठंडा हो गया बाजार में एक मामला बहुत चर्चित हो गया कांग्रेस के एक नेता ने कहा था की भाजपा को हम 6 राउंड में बाहर का रास्ता दिखा देंगे तो वही भाजपा के नेता भी कम नहीं उन्होंने भी कहा की 6 राउंड में हम तो नही बाहर होंगे लेकिन कांग्रेस को दावे के साथ हम भी 19 राउंड में घर का रास्ता दिखा देंगे इधर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिख रहा है पूछने पर पता चला है कि हमे तो खरगोन से बोस का आर्डर मिल गया है कि पांच दिसंबर को जुलूस की तैयारी करो वही पास खड़े भाजपा एक नेता ने चुटकी लेते कहा मुंगेरीलाल के सपने देखना कोई बुरी बात नहीं अब देखना है 3 दिसंबर को इस बार जनता का फैसला किस प्रत्याशी को चौका सकता है

Related posts

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत अनुविभागीय कार्यालय में बनाये जा रहे जाति प्रणाम पत्र  

Ravi Sahu

20 जून को आस्था और उत्साह के साथ निकाली जाएगी भव्य रथयात्रा रथ में विराजमान होंगे भगवान जगदीश, बलदाऊ और सुभद्रा

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस द्वारा अवैध कालोनी निर्माण करने वाले आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया

Ravi Sahu

चार धाम की तीर्थ यात्रा के लिए जत्था रवाना

Ravi Sahu

*जनसुनवाई में समस्या का निराकरण होने पर अशोक कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की

Ravi Sahu

*दर्दनाक हादसा ट्रक से कुचलकर महिला की मौत दो घायल*

Ravi Sahu

Leave a Comment