Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

*जनसुनवाई में समस्या का निराकरण होने पर अशोक कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की

कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे डिंडोरी

 डिंडोरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अशोक कुमार निवासी पुरानी डिंडौरी की समस्या का तत्काल निराकरण किया। जनसुनवाई में श्री अशोक कुमार ने बताया कि तहसीलदार डिंडौरी के द्वारा उनकी सहखाते की भूमि का बंटवारा करने के लिए आदेश जारी किया है। लेकिन अभिलेखों में बंटवारा नहीं किया गया है। जनसुनवाई में अशोक कुमार ने बंटवारा करने का आवेदन दिया और कलेक्टर झा को अपनी समस्या विस्तार से बताया। कलेक्टर झा ने तहसीलदार डिंडौरी को बंटवारा करने के निर्देश दिए। तत्काल अशोक कुमार के सहखाते का बंटवारा कर दिया गया। जनसुनवाई में अशोक कुमार की समस्या का निराकरण होने पर उसने प्रसन्नता जाहिर की। कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 47 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर झा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा।

Related posts

संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला में आयोजित फनफेयर के आयोजन में सम्मिलित

Ravi Sahu

तालाब मे डुबने से दो मासूम छात्रो की दर्दनाक मौत हो गई*

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस द्वारा अवैध कालोनी निर्माण करने वाले आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया

Ravi Sahu

asmitakushwaha

गुरु नानक देव जी का 553 वे आगमन पूरब मनाया गुरु का अटूट लंगर हुआ

Ravi Sahu

श्री राम नाम से पार्वती को हुई शिव की प्राप्ति पं. मोहितराम जी

Ravi Sahu

Leave a Comment